-  

Karan Kundra and Tejasswi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) का नाम टीवी के सबसे लाइमलाइट में रहने वाले कपल में लिया जाता है। दोनों का प्यार बिग बॉस 15 (Big Boss 15) में परवान चढ़ा था। उसके बाद से ही वह दर्शकों का फेवरेट कपल बन गया है। अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी (Karan Kundra and Tejasswi Prakash Wedding) भी कर सकते हैं। करण और तेजस्वी दोनों इसकी तैयारियों में लग गए हैं।
 -  
खुद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपनी शादी को लेकर बात की है। साथ ही तेजस्वी ने बताया है कि वह करण के बारे में क्या सोचती हैं।
 -  
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि करण पहले किसी से भी शादी के लिए उत्सुक नहीं रहते थे।
 -  
लेकिन जब से हम दोनों रिलेशनशिप में आए हैं, तब से ही हम दोनों शादी के बंधन में बंधने के दिन गिन रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही शादी को लेकर काम शुरू होगा। (यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से दिलजीत दोसांझ तक, जानिए कौन हैं इन स्टार्स के क्रश)
 -  
तेजस्वी ने कहा कि करण खुद यह मानते हैं कि मेरे आने से वह एक जिम्मेदार व्यक्ति बन गए हैं और उनकी लाइफ काफी बदल गई है।
 -  
साथ ही मैं भी करण के साथ बेहद सुरक्षित महसूस करती हूं और उसके साथ मेरी बॉन्डिंग इतनी अच्छी है कि उसके न होने से मैं उदास हो जाती हूं। (यह भी पढ़ें: पति पर धोखे का आरोप लगा तलाक ले चुकी हैं सारा खान, अब पायलट को डेट कर रही हैं ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस)
 -  
तेजस्वी का कहना है कि करण के आने से भी मेरी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं। करण के आने से मुझे कुछ करने या बोलने से पहले दो बार सोचना नहीं पड़ता क्योंकि अगर मुझसे कोई गड़बड़ होती है तो करण उसे संभाल लेता है। (All Photos: Tejasswi Prakash Instagram)