-
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की पकड़ मजबूत होती जा रही है। बिहार के सीएम (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर उन्होंने एक बार इतने तीखे वार किए थे कि नीतीश बौखला गए थे। दोनों ही नेता के बीच जमकर आरोप के तीर चले थे।
-
विधानसभा में कोरोना पर कमेटी न बनने पर तेजस्वी यादव नीतीश सरकार की आलोचना कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक से वह नीतीश कुमार के परिवार पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी कर बैठे थे। ( ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार की आंखों की किरकिरी कौन बन गया, जानें)
-
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि बिहार के सीएम दूसरों के बच्चे गिनते हैं और उनके पिता को कहा था कि लड़की के चक्कर में उन्होंने इतने बच्चे पैदा किए हैं।
-
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को ये नहीं पता कि दो भाईयों के बाद भी उनकी बहनें हुई थीं, लेकिन उनका तो एक ही लड़का है। ( ये भी पढ़ें :नीतीश कुमार ने बीजेपी से की लव मैरिज, लालू ने उड़ाई थी खिल्ली)
-
तजेस्वी ने कहा कि कौन जाने मुख्यमंत्री जी ने डर के दूसरा बच्चा पैदा नहीं किया, कि कहीं लड़की न हो जाए।
-
नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने झूठा मर्डर केस लगाने का भी आरोप लगाया था। ( ये भी पढ़ें :नीतीश कुमार बीमार पड़े तो समझ लें खतरनाक प्लानिंग कर रहे, लालू ने कसा था तंज)
-
तेजस्वी के इन आरोपों को सुनकर नीतीश कुमार के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गुस्से में तेजस्वी को कहा कि, क्या बकवास कर रहे हो?
-
नीतीश कुमार ने कहा कि, भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए हम कुछ कहते नहीं, लेकिन ये कुछ भी बोले जा रहा है। ( ये भी पढ़ें : बबूल का पेड़ निकले नीतीश कुमार, पता होता तो गरम पानी डाल देता)
-
नीतीश कुमार ने कहा कि मर्डर की जांच करवाई गई थी। सफाई मांगी गई तो तेजस्वी ने कोई जवाब नहीं दिया।
-
बता दें कि नीतीश कुमार के भाजपा से मिल जाने के बाद लालू प्रसाद यादव उनके कट्टर दुश्मन बन गए थे और तेजस्वी उन्हें पलटू चाचा कहने लगे हैं। (All Photos: PTI)