-
राजद के स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) पर जहां लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जोरदार वापसी पर खुशियां नजर आईं, वहीं उनके बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का दर्द भी सामने आ गया। मंच से ही तेज प्रताप ने अपने और पार्टी के दोहरे रवैये का दर्द अपने पिता लालू के सामने रख दिया था। तेजप्रताप ने पार्टी में अपनी स्थिति और भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए भी अपने मन की बात कही। क्या कुछ राजद के स्थापना दिवस पर तेजप्रताप ने कहा, आइए आपको बताएं।
-
मंच पर जब तेज प्रताप के बोलने की बारी आई तो किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि तेज प्रताप इस मंच से अपना दुख बयां करेंगे।
-
तेज प्रताप ने लालू के समक्ष अपना दर्द रखते हुए कहा कि उन्हें पीछे खींचा जाता है, ताकि वह असली हीरो न बन जाएं।
-
बता दें कि अभी तेजप्रताप ने इतना ही कहा था कि उनका माइक भी खराब हो गया। तब तेज ने कहा कि सच कोई सुनना नहीं चाहता है इसलिए माइक खराब हो गया।
-
तेज प्रताप ने अपनी तुलना लालू प्रसाद से करते हुए कहा था कि उनकी बातों का लोग मजाक उड़ाते हैं। लोग तो उनके पिताजी की बातों पर भी हंसते थे। वह सच बोलते हैं, इसलिए लोग उनसे डरते हैं।
-
तेज प्रताप यही पर नहीं थमे बल्कि पार्टी के अंदर उनकी क्या स्थिति हैं इस पर भी अपना दर्द खोल के रख दिया।
-
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में लोग उनके फोन का भी रिस्पांस नहीं देते। उनके क्षेत्र का एक कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती कराना था लेकिन किसी नेता ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई।
-
अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए तेज प्रताप ने कहा था कि तेजस्वी पर आने वाले सभी संकटों को वह भगवान श्रीकृष्ण की तरह से आगे बढ़कर ले लेते हैं। (All Photos: Social Media)