-
तसनीम शेख ने टीवी सीरियल ‘कुसुम’ में ज्योति का किरदार निभाया था। फिर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी ‘ में वो मोहिनी हर्ष विरानी के रोल में नजर आई थीं। सालों बाद अब तसनीम टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में राखी दवे (Rakhi dave) के किरदार में नजर आई हैं।
-
40 साल की तसनीम शेख अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं। घंटों जिम में पसीना बहाने के बाद वह इनती स्लिम और ब्यूटीफुल नजर आती हैं।
-
तसनीम मैरिड हैं और उनकी एक खूबसूरत सी बेटी भी है। बेटी के साथ तसनीम सोशल मीडिया पर अधिकतर ही फोटो शेयर करती रहती हैं।
-
तसनीम ने 16 अप्रैल 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी। तसनीम के हसबैंड मर्चेंट नेवी में हैं।
-
शो अनुपमा में भले ही उनकी ऑनस्क्रीन रुपाली गांगुली से 36 का आंकड़ा हो लेकिन असल जिंदगी में दोनों अच्छी दोस्त हैं।
-
तसनीम को टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए 22 साल हो गए हैं। तसनीम ने ‘घराना’ टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी।
-
तसनीम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कुमकुम के बाद उन्हें निगेटिव शेड के किरदार ज्यादा मिलते हैं।
-
Photos: Social Media