-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टर सैलेश लोधा तारक मेहता का रोल निभा रहे हैं, लेकिन आज कल वह बेहद परेशान हैं और उनकी परेशानी का कारण करेला है। तारक को हर जगह करेला ही नजर आ रहा है और करेले का नाम सुनते ही वह अपना आपा खो दे रहे हैं।
-
तारक मेहता को सब शांत, होशियार, समझदार, लेखक के रूप में पहचानते हैं, लेकिन यही शख्स अब अचानक करेला का नाम सुनते ही अपना आपा खो रहा है।
-
तारक को ऐसा क्या हो गया हैं कि वह किसी की कोई बात नहीं समझ रहे हैं? करेला का उनके दिमाग पर इस तरह प्रभाव पड़ा है कि उन्हें चारों तरफ सिर्फ करेले की बातें सुनाई दे रही हैं।
-
हाल यह है कि तारक को रास्तों में करेले के बागान दिखाई दे रहें हैं। यहां तक कि वह रास्ता खो गए हैं और चलते-चलते कब्रिस्तान पहुंच गए हैं।
-
उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उन्होंने सब्जीवाली ने बेचने रखे करेलों को पैरों तले कुचल कर खराब कर दिया है।
-
अब तारक की पत्नी अंजलि को समझ नहीं आ रहा है कि वे तारक की इन हरकतों से नाराज हों या इस बात की चिंता करें कि वह घर नहीं लौटे हैं।
-
इस वक्त तारक को अंजलि का प्यार और फिक्र, गोकुलधामवासियों का स्नेह यहां तक कि ऑफिस का काम भी याद नहीं हैं। ऐसे में अब देखना है कि क्या वह घर लौटेंगे और कौन लाएगा उन्हें गोकुलधाम वापस?
-
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और इस शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हो चुके हैं।
-
Photos: Socila Media