-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देश और जनता से जुड़े मुद्दों पर खुल कर बात करते हैं। योगी ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा था कि वेस्ट यूपी सपा के कार्यकाल में कश्मीर जैसा बनता जा रहा था। उनका कहना था कि देश के दुश्मन उनके दुश्मन होते हैं।
-
योगी का कहना था कि उनके लिए देश का हर नागरिक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यदि कोई देश और समाज के विरुध काम करेगा तो वह उसे नहीं बक्शेंगे।( ये भी पढ़ें : यूपी में 18 घंटे बिजली के तार पर कपड़े सूखते थे)
-
एंकर अजीत अंजुम ने योगी से पूछा था कि हुमायूंपुर का नाम बदल कर हनुमानपुर कर दिया गया और इस्लामपुर को इश्वरपुर बना दिया गया, तो क्या नाम बदलना सही था।
-
योगी ने तुरंत इस सवाल के जवाब में कहा था कि कोई बुरा नहीं किया। ( ये भी पढ़ें : मुस्लिम महिला से योगी ने जब पूछा, हिंदुतानी कहे जाने पर क्यों दुख है)
-
योगी का कहना था कि आयोध्या ही नहीं, काशी-मथुरा में भी मंदिरों को गिराकर निर्माण मुगल शासकों ने किए थे। काशी में मस्जिद के चारों तरफ और गर्भगृह में सबूत मौजूद हैं।
-
ताजमहल के सवाल पर कहा कि उसे भी राममहल बनाएंगे। यदि किसी विदेशी आंक्रंताओं द्वारा किसी काल खंड में यदि ऐसा कार्य किया गया है तो उसे बदला जाना चाहिए।
-
योगी ने कहा कि ये देश की सांस्कृतिक आजादी की भी लड़ाई है। ( ये भी पढ़ें : बस के नाम पर प्रियंका गांधी ने भेजा था स्कूटर, योगी का तंज)
-
योगी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो ताजमहल का नाम भी राममहल कर दिया जाएगा। ( All Photos: PTI and social Media)