-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे चर्चित और कॉमेडी शो की बात करें तो उसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का नाम जरूर लिया जाता है। इसके लगभग सभी किरदार दर्शकों को पसंद हैं और इन्हीं किरदारों में से एक है आत्माराम तुकाराम भिड़े (Aatmaram Tukaram Bhide) जिसे एक्टर मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) ने निभाया है।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 14 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर मंदार चंदवाडकर ने बताया है कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने किस तरह का रिस्क लिया था। (Photo: Mandar Chandwadkar Instagram)
-
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मंदार ने कहा कि वह दुबई की एक कंपनी में मेक्निकल इंजीनियर थे और अच्छी खासी नौकरी थी। (Photo: Mandar Chandwadkar Instagram)
-
लेकिन उन्हें एक्टिंग से बेहद प्यार था और इसी में करियर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का रिस्क लिया। (यह भी पढ़ें: इस बीमारी से जूझ रही है एक्ट्रेस चारू असोपा की बेटी, सुष्मिता सेन की भाभी ने बताई आपबीती)
-
साल 2000 में वह दुबई से नौकरी छोड़ भारत लौट आए और इसके बाद एक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन 2008 तक उन्हें कुछ खास काम नहीं मिल पाया। (Photo: Mandar Chandwadkar Instagram)
-
8 साल स्ट्रगल के बाद 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका ऑडिशन दिया और ऑडिशन में वह सिलेक्ट हो गए। (Photo: Mandar Chandwadkar Instagram) (यह भी पढ़ें: रोने के सीन इस तरह करती हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रीटा रिपोर्टर’, को-स्टार से मिली थी सीख)
-
मंदार ने कहा कि बस यहीं से मुझे काम मिलना शुरू हुआ और भिड़े के रूप में मेरी पहचान बन गई। आज मेरे लॉन्ड्री के बिल भी मेरे असल नाम पर नहीं बल्कि भिड़े के नाम पर आते हैं। (Photo: Mandar Chandwadkar Instagram)