-
टीवी इंडस्ट्री का कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इस साल अगस्त में नेहा मेहता को सुनैना ने रिप्लेस किया था।
-
‘तारक मेहता…’ के शो में सुनैना फौजदार तारक मेहता की पत्नी का किरदार निभाती हैं।
-
सुनैना अक्सर ही अपनी ड्रेस और बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।
-
सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर पिंक बिकनी में पूल में मस्ती करती हुई कई तस्वीरें शेयर की हैं।
-
सुनैना अपनी एक्टिंग से जहां तारक मेहता शो में हंसा कर सबको लोटपोट करती हैं, हीं ऑफ स्क्रीन उनकी बोल्डेनस भी कम वायरल नहीं होती।
-
तारक मेहता में आने से पहले सुनैना ने ‘लागी तुझसे लगन’, ‘कुबूल है’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘संतान’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘बेलन वाली बहू’ जैसे सुपरहिट धारावाहिक में भी काम किया था।
-
बता दें कि अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने 12 साल बाद ये शो अगस्त माह में छोड़ दिया था। इसके बाद ये रोल सुनैना को ऑफर हुआ था।
-
Photos: Social Media
