-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार फैंस को पसंद है। जेठालाल (Jethalaal) से लेकर गोली (Goli) तक, दर्शकों के पसंदीदा किरदार हैं। टीवी में एक किरदार रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter in TMKOC) का भी है जो समय-समय पर नजर आता रहता है और लोगों को हंसाता भी रहता है। रीटा रिपोर्टर के किरदार को एक्ट्रेस प्रिया आहुजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) ने निभाया है।
-
अब एक्ट्रेस ने बताया है कि अगर उन्हें कभी रोने वाला सीन करना होता है तो वह कैसे करती हैं और इस तरह के सीन करना किससे सीखा है।
-
ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि जब वह टीवी शो छज्जे-छज्जे का प्यार कर रही थीं तो उनके साथ को-स्टार वीरेंद्र सक्सेना थे।
-
वह मेरे पिता का किरदार निभा रहे थे और उसमें एक सीन था जिसमें मुझे रोना था तो वीरेंद्र सक्सेना ने मुझे एक सलाह दी थी। (यह भी पढ़ें: पैसों की कमी से जूझ रही थी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘सोनू’, कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त ऐसी थी एक्ट्रेस की फीलिंग)
-
वीरेंद्र सक्सेना मेरे पास आए और कहा कि तुम एक कलाकार हो और तुम्हें रोने का सीन भी इस तरह करना है कि तुम अच्छी दिखो।
-
एक्ट्रेस ने कहा कि वीरेंद्र सक्सेना ने मुझसे कहा कि तुम्हें अपनी एक्टिंग से लोगों को यह मानने पर मजबूर करना होगा कि तुम सचमुच रो रही हो। (यह भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस ने तोड़ी रूढ़िवादी सोच, कुछ को होना पड़ा था ट्रोल)
-
मुझे उनकी यह सलाह आज भी याद है और जब भी मैं कोई रोने का सीन करती हूं तो वीरेंद्र सक्सेना की इस बात हमेशा याद रखती हूं जिससे मुझे काफी मदद भी मिलती है। (All Photos: Priya Ahuja Rajda Instagram)
