-  

सुष्मिता सेन से लेकर अक्षय खन्ना और सलमान खान से लेकर तब्बू तक बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें शादी में इंटरेस्ट नजर नहीं आता। लिव-इन और कई अफेयर्स के बाद भी ये स्टार्स अपने रिश्ते को एक मुक्कमल नाम नहीं दे सके। अनमैरिड एक्टर्स की जब भी बात आती है सलमान खान का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन कई और फेमस स्टार हैं, जिन्होंने शादी को महत्व नहीं दिया है।
 -  
कहो न प्यार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल के एक नहीं, कई अफेयर्स रहे, लेकिन 45 साल की उम्र में भी वह सिंगल हैं। अमीषा शादी को बहुत महत्व नहीं देतीं।
 -  
रनदीप हुड्डा भी 45 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी प्रॉयरिटी में शादी नहीं हैं।
 -  
55 साल के हो चुके सलमान खान की शादी के बारे में उनके वालिद सलीम खान ने भी कहा था कि अल्लाह को भी नहीं पता कि सलमान की शादी होगी या नहीं। सलमान खान के भी कई फेयर्स रहे हैं।
 -  
वर्सेटाइल एक्ट्रेस तब्बू भी 50 की हो चुकी हैं और उनका साउस के एक्टर नागार्जुन से लंबे समय तक अफेयर था, लेकिन नागार्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने शादी नहीं की।
 -  
विनोद खन्ना के बड़े बेटे अक्षय खन्ना भी 46 साल के हो चुके हैं और उनके लिए भी शादी महत्वपूर्ण नहीं है। अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी कर के वह अपनी आजादी से समझौता नहीं कर सकते। अक्षय का वैसे किसी के साथ अफेयर भी नहीं रहा है।
 -  
मिस यूनिर्वस रह चुकी सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। हालांकि वह एक रिलेशनशिप में लंबे समय से हैं, लेकिन शादी नहीं की।
 -  
धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल के बेटे अभय देओल भी शादी को बहुत महत्व नहीं देते। हालांकि वह भी लंबे समय से प्रीति देसाई के साथ रिलेशन में थे, लेकिन शादी नहीं की।
 -  
राहुल खन्ना भी 49 साल के हो गए हैं और अभी तक शादी के बारे में प्लान नहीं किए।Photos: Social Media