-
Kuljit Randhawa, Pratyusha Banerjee, Asif Basra, Kunal Singh, Nafisa Joseph, Sameer Sharma: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई स्टार्स की मौत आज भी संदिग्ध बनी रह गई है। प्यार, शादी और धोखे के दंश न सह पाने के कारण इन स्टार ने मौत को गले लगा लिया था। हालांकि, मौत की ये गुत्थी न सुलझ पाने से इनके मौत का कारण रहस्य ही बना रह गया है। इस सेलेब्रिटी की मौत के बाद इनके पुराने और नए अफेयर ही नहीं पारिवारिक संबंध पर खूब पुलिस ने खंगाला। मौत की वजह जाने के पीछे इन स्टार्स से जुड़ी कई छुपी बातें तो सामने आईं, लेकिन मौत की वजह का खुलासा नहीं हो सकता। तो चलिए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएं जिनकी मौत के पीछे पारिवारिक कारण, अफेयर, प्यार में धोखा या शादी में असफलता जैसे कयास लगाए गए थे
-
-
टीवी पर आने वाले बहुचर्चित सीरियल बालिका वधू में आनंदी बनी प्रत्युषा बनर्जी भी प्यार में धोखे की शिकार हुई थीं। प्रत्यूषा बनर्जी, राहुल राज सिंह से मिले प्यार में धोखे को सह नहीं सकीं और सुसाइड कर लिया था। बता दें कि प्रत्युषा बनर्जी का उनके बॉयफ्रेंड के बीच हुई बातचीत की ऑडियो टेप भी वायरल हो गया था। जिसमें कई चौकान वाली बातें सामने आई थीं। जबकि उसके बॉयफ्रेंड का आरोप था कि प्रत्युषा अपने घर वालों से बहुत परेशान थी। आत्महत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नही सकी हैं।
-
44 वर्षीय समीर शर्मा ने 6 अगस्त 2020 अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सीरियल 'ये रिश्ते है प्यार के', 'कहानी घर घर की', 'लेफ़्ट राइट लेफ़्ट', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अपनी एक्टिंग और चॉकलेटी लुक से लोगों के दिलों में घर बनाए समीर की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका। हालांकि, माना जा रहा था कि वह अपनी पत्नी से अलग रहते थे और तनाव में उन्होंने सुसाइड किया था।
-
कुलजीत रंधावा टीवी इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री में गिनी जाती थीं लेकिन कुलजीत भी बेहद भावुक थी और प्यार में धोखा नहीं सह सकीं। बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में आई दूरियों ने कुलजीत को तोड़ दिया था और उन्होंने इस दुख से उबरने के लिए अपनी सांसें ही तोड़ दी थीं। कुलजीत की डेड बॉडी पुलिस को उनके फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। बता दें कि कुलजीत रंधावा ने ‘कुमकुम’, ‘हिप हिप हुरे’, ‘रिश्ते’, ‘क्यों होता है प्यार’ जैसे सीरियलों में काम किया था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-friend-shweta-tiwari-to-monalisa-these-actersses-did-marriage-with-bhojpuri-actors-some-take-divorce-with-their-husband/1726516/ "> अपने को-एक्टर्स संग ही इन 5 भोजपुरी एक्ट्रेसेज ने रचाई शादी, कुछ खुशहाल तो कुछ का हो गया तलाक </a>)
-
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को फांसी लगा कर आत्महत्या की थी। सुशांत की मौत का कारण भी अब तक रहस्य बना हुआ है। सुशांत की मौत के बाद उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोपल लगा था। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे से अलग होने के बाद सुशांत रिया के साथ रहने लगे थे। उन्होंने आत्महत्या की थी या फिर उन्हें किसी ने मारा था,इसकी जांच अब भी चल रही है। केस अब सीबीआई को सौंपा गया था, लेकिन ये मर्डर मिस्ट्री भी अब तक सॉल्व नहीं हो पाई है।
-
दिव्या भारती 90 के दशक में बेहद कम समय में बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस बन गई थीं। 5 अप्रैल 1993 को मात्र 19 साल की उम्र में दिव्या की संदिग्ध परिस्तिथियों में छत से गिरकर मौत हो गई थी। दिव्या की मौत कैसे हुई ये आज भी एक पहली ही बनी हुई है।
-
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल सिंह को फ़िल्म 'दिल ही दिल में' में सोनाली बेंद्रे में नजर आए थे। कुणाल ने 7 फ़रवरी 2008 को मुंबई स्थित अपने फ़्लैट पर पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। उनकी मौत को लेकर भी उनके परिवार ने सवाल उठाये थे और मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था।
-
बॉलीवुड स्टार आसिफ़ बसरा ने 12 नवंबर, 2020 को हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उनके गले में कुत्ते की बेल्ट मिली थी। आसिफ़ ने आत्महत्या की थी या फिर उन्हें किसी ने मारा था ये अब तक पता नहीं चल सका है।
-
नफ़ीसा जोसेफ़ वीजे, मॉडल व अभिनेत्री थीं। नफ़ीसा ने 29 जुलाई, 2004 को अपनी शादी से कुछ दिन पहले आत्महत्या कर कर ली थी। इस दौरान नफ़ीसा की मौत को लेकर उनके परिवार पर भी सवाल उठे थे, लेकिन परिवार ने कहा था कि वो डिप्रेशन से पीड़ित थीं। हालांकि, नफ़ीसा की मौत की गुत्थी भी सलझ नहीं सकी थी। (All Photos: Social Media)
