-
Rhea Chakraborty, Bharti Singh, Payal Rohatgi, Chahat Pandey, Alka Kaushal, Preetika Chauhan, Gehna Vashisht, Shruti Ulfat: बॉलीवुड ही नहीं टेलीवुड में भी कई ऐक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनपर तमाम तरह के आरोप लग चुके हैं। कुछ पर ये आरोप इतने गंभीर रहे हैं, कि उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ी थी। ग्लैमर की दुनिया से जेल पहुंचने वाली इन एक्ट्रेसेस पर मारपीट, अपमानजनक टिप्प्णणी या चेक बाउंस होने जैसे आरोप ही नहीं लगे थे, बल्कि कुछ पर तो ड्रग्स, सोशल मीडिया पर एडल्ट वीडियो पोस्ट करने और लवर की मौत का जिम्मेदार होने का भी आरोप लगा है। विवादों में पड़कर जेल तक पहुंची इन एक्ट्रेसेस के बारे में आइए आपको बताएं।
-
रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में प्रमुख आरोपी माना गया था और छानबीन में उन पर ड्रग्स का मामला सामने आया। ड्रग्स रखने और लेने के आरोप में उन्हें जेल में रहना पड़ा। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sachin-pilot-milind-deora-jyotiraditya-scindia-tej-pratap-singh-amanmani-tripathi-wives-what-they-do/1728117/ "> कोई बाइक राइडर तो कोई है योगा इंस्ट्रक्टर, जानें क्या करती हैं इन युवा राजनेताओं की पत्नियां </a> )
-
अलका कौशल 50 लाख के चेक बाउंस केस में एक्ट्रेस को 2 साल की सजा मिली थी।
-
बीते साल एनसीबी की छापेमारी के दौरान प्रीतिका चौहान के पास ड्रग्स मिला था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amramani-tripathi-shashi-tharoor-gopal-kanda-along-with-chandramohan-bishoi-these-leaders-tragic-end-of-lovestory/1724536/ "> इन नेताओं की लव स्टोरी का हुआ था दुखद अंत, किसी ने किया था सुसाइड तो किसी की हुई थी हत्या </a> )
-
टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे अपनी मां के साथ जेल गई थीं। दोनों पर मामा के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था।
-
पायल रोहतगी को गांधी-नेहरू परिवार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के जुर्म में को जेल की हवा खानी पड़ी थी। पायल सोशल मीडिया पर आए दिन विवादित ट्वीट करती रहती हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rahul-gandhi-coworker-ragini-nayak-to-bjp-leader-shrabanti-and-arvind-kejriwal-partymen-swati-maliwal-these-leaders-face-the-pain-of-divorce/1725985/ "> इन 5 महिला नेताओं का कुछ साल बाद ही पति से हो गया तलाक, किसी ने की दोबारा शादी तो कोई रहा सिंंगल </a> )
-
भारती ने बताया था कि उनका जन्म हो ही गया, लेकिन जन्म के बाद मां ने उन्हें बहुत प्यार किया था। भारती ने बताया था कि जब वह दो साल की थी तभी उनके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद उनके परिवार को बहुत कष्ट उठाने पड़े थे।
-
गहना वशिष्ठ सोशल मीडिया पर एडल्ट वीडियो शेयर करने के जुर्म में गहना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस वीडियो ने गहना सारी हदें पार करती नजर आई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/malaika-arora-hrithik-roshan-saif-ali-khan-and-these-stra-love-marriage-also-ended-after-controversy-and-divorce/1734014/"> विवाद और तलाक के बाद खत्म हुई थी इन 5 फेमस बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज</a> )
-
श्रुति उल्फत को इस वजह से जेल हुई क्योंकि उन्होंने कोबरे के साथ एक वीडियो बनाया था। श्रुति को को वन विभाग ने 7 दिन के लिए जेल भेजा था। (All Photos: Socia Media)