-
रेखा ने अपनी किताब में बताया है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनका रोमांटिक सीन आया तो जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे।
-
अमिताभ बच्चन के कई ऑपरेशन कुली के फाइट सीन में लगी चोट के बाद हो चुके थे। जया बच्चन बताती हैं कि उस वक्त वह हॉस्पिटल में ही थी कि एक घटना हुई।
-
सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में जया ने बताया था कि डॉक्टरों ने उनसे आ कर कहा था कि वह अमिताभ से मिल लें, क्योंकि उनके अनुसार अमिताभ का वह अंतिम समय था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhishek-bachchan-had-broken-the-illusion-of-being-a-star-after-seeing-amitabh-bachchan/1731121/"> अमिताभ बच्चन को देखते ही जब अभिषेक बच्चन का उतर गया था स्टार होने का नशा</a> )
-
जया बच्चन अमिताभ से मिलने अंदर गई और अमिताभ को देखने लगी। डॉक्टरों ने कहा था कि अमिताभ के शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है, लेकिन उन्होंने अचानक देखा की अमिताभ के पैर का अंगूठा हिला था।
-
इस घटना के बाद डॉक्टर भी हरकत में आ गए और अमिताभ की जान बच गई थी, लेकिन जब जया बाहर आईं तो उन्हें जो पता चला वह किसी ईश्वरी घटना का संकेत था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rekha-amitabh-bachchan-love-story-actress-said-that-jaya-bachchan-will-not-understand-my-pain/1725907/"> दूसरी औरत हूं न, किसी को नहीं फिक्र मैं क्या चाहती हूं- रेखा ने अमिताभ बच्चन संग अफेयर पर कही थी मन की बात</a> )
-
जया ने बताया कि जिस वक्त अमिताभ के पैर का अंगूठा हिला था उसी वक्त आईसीयू के बगल वाले कमरे में एक व्यक्ति की मौत हुई थीं।
-
-
जया ने कहा कि ये ईश्वरी घटना का संकेत था और अमिताभ को नया जन्म मिला था।(All Photos: Social Media)
