-

Surbhi Tiwari Divorce With Husband: ‘दीया और बाती हम’, ‘शगुन’ और ‘तोता वेड्स मैना’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा (Praveen Kumar Sinha) से तलाक (Surbhi Tiwari Divorce) ले रही हैं। कुछ दिन पहले सुरभि ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। सुरभि ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। दोनों ने तीन साल पहले ही लव मैरिज (Surbhi Tiwari Love Marriage) की थी।
-
सुरभि तिवारी के पति पेशे से पायलट हैं और दोनों 2019 में ही शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने कुछ महीने की डेटिंग के बाद शादी की थी।
-
दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने अक्टूबर 2018 में करवाई थी। तब दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई लेकिन सुरभि को प्रवीण पसंद नहीं आए थे।
-
सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी और प्रवीण शादी तक पहुंच गए थे। (यह भी पढ़ें: अभी मां नहीं बनना चाहती हैं मदालसा शर्मा, बच्चे को लेकर यह राय रखती हैं ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस)
-
लेकिन मैं शादी नहीं करना चाहती थी और इसलिए मैंने झूठ बोला कि हमारी कुंडलियां नहीं मिल रही हैं।
-
सुरभि ने कहा कि प्रवीण काफी स्मार्ट थे और उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि मैं पहले ही कुंडलियां मिलवा चुका हूं और दोनों की कुंडलियां अच्छी हैं। (यह भी पढ़ें: ‘हम दोनों शादी के बंधन में बंधने के दिन गिन रहे हैं,’ जानिए बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा और शादी को लेकर क्या कहती हैं तेजस्वी प्रकाश)
-
उनकी यह बात मुझे अच्छी लगी और हमारे बीच मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान मुझे लगा कि प्रवीण जेंटलमैन हैं और कुछ ही समय बाद मैंने शादी के लिए हां कह दी।