-
द कपिल शर्मा शो की एक्ट्रेस ने कभी सनी देओल (Sunny Deol) संग इतने हॉट सीन दिए थे कि, लोग भी हैरान रह गए थे। सनी देओल को लिपलॉक करने वाली ये एक्ट्रेस थीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)। अर्चना ने अपनी शुरुआती कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन एक बार एक एक्टर को उन्होंने किस करने से मना कर दिया था। ये एक्टर थे अनुमप खेर (Anupam Kher)। क्या था पूरा मामला आइए बताएं।
-
अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में खूब ठहाके मारते नजर आती हैं, लेकिन एक समय वह अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने फिल्मों में कई बोल्ड सीन भी दिए हैं।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
अर्चना के फिल्मी करियर का सबसे हॉट सीन था 1990 में आई फिल्म आग का गोला में सनी देओल संग पूल में दिया गया लिपलॉक किस। छह साल बड़े एक्टर संग उनका ये सीन उस समय खूब सुर्खियों में आया था।अर्चना के फिल्मी करियर का सबसे हॉट सीन था 1990 में आई फिल्म आग का गोला में सनी देओल संग पूल में दिया गया लिपलॉक किस। छह साल बड़े एक्टर संग उनका ये सीन उस समय खूब सुर्खियों में आया था।( बोल्ड सीन देने के बाद खूब रोती थी ये एक्ट्रेस, कभी क्रिकेट टीम के जीतने पर कपड़े उतारने तक का किया था ऐलान )
-
अर्चना इस फिल्म से फेमस भी हो गई थीं, लेकिन 1989 में एक फिल्म में काम करने के दौरान उन्होंने अनुपम खेर को किस करने से मना कर दिया था। ( सचिन तेंदुलकर से आमिर खान समेत इन 6 सिलेब्रिटीज ने जानें क्यों इंकार किया ‘द कपिल शर्मा शो’ का ऑफर )
-
अर्चना ने कपिल शर्मा शो में बताया था कि अनुपम खेर इस सीन से घबराए हुए थे और वह अपनी पत्नी से पूछकर ये सीन करना चाहते थे। अर्चना ने बताया कि वह अनुपम की स्थिति को समझ गई थीं। ( फिल्में हिट कराने के लिए जब टॉपलेस तक हो गई थीं ये एक्ट्रेसेस, बोल्ड सीन्स से मचा दी थी खलबली )
-
अर्चना ने बताया कि वह खुद डायरेक्टर के पास गईं और इस सीन को न करने की बात बोल दी थीं। इसके बाद फिल्म से ये सीन हटा लिया गया था। (All Photos: Social Media)
