-
बॉलीवुड की रील लाइफ जोड़ियां कई बार रियल लाइफ में भी बन जाती हैं। इसमें धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम सबसे ऊपर आता है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी पर्दे पर सबसे पसंदीदा जोड़ियों मंब से एक थी। धर्मेंद्र शादीशुदा और बाल-बच्चेदार थे, लेकिन हेमा के प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं सके थे और धर्म बदलकर उनसे शादी कर ली थी। इस शादी से धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बेटे सनी सबसे ज्यादा सदमे में थे। सनी अपने पिता की दूसरी पत्नी के आने से बेहद नाराज थे और कहा जाता है कि वह हेमा मालिनी पर चाकू से वार कर दिए थे। इस बात पर पहली बार प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने कुछ ऐसा कहा कि, लोगों ने दोबारा सनी देओल (Sunny Deol) पर उंगली उठानी बंद कर दी थी।
-
धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से दूसरी शादी की तो उन्होंने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था। सनी भी उस समय बड़े हो चुके थे। सनी हेमा से मात्र 8 साल ही छोटे हैं।( हेमा मालिनी की एक आदत से अहाना देओल होती हैं बेहद आहत, धर्मेंद्र की बेटी दूर से करती रहती है मां को वॉच )
-
धर्मेन्द्र से सनी देओल का प्यार छुपा नहीं हैं और यही कारण था कि जब उन्हें और उनकी मां को धर्मेंद्र की दूसरी शादी का पता चला तो दोनों ही बेहद तनाव में आ गए थे। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
धर्मेंद्र जब हेमा मालिनी से साल 1980 में शादी की तब वह चार बच्चों के पिता थे। सनी सबसे बड़े थे और पिता के साथ दूसरी मां को वह स्वीकार करने की स्थिति में नहीं थे। यही कारण था कि धर्मेन्द्र को पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा था।( 5 साल में हेमा मालिनी की संपत्ति में हुआ 34 करोड़ का इजाफा, कमाई के मामले में धर्मेंद्र रहे बहुत पीछे )
-
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने शादी की उस वक्त सनी देओल की उम्र 23 साल थी और सभी जानते थे कि सनी गुस्से वाले हैं। मीडिया में धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर तमाम बातें लिखी जा रही थीं और इसी में यह बात भी सामने आई की सनी देओल ने हेमा मालिनी पर गुस्से में चाकू से वार कर दिया था और इससे वह घायल हो गई थीं। ( धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी पर सनी देओल की मां ने कहा था- आधी इंडस्ट्री विवाहेतर संबंधों में डूबी है )
-
सनी देओल पर उठी उंगली से धर्मेंद्र की पहली पत्नी आहत थीं और तब उन्होंने पहली बार अपने बेटे के बारे में कहा कि, यह सच था कि वह सभी धर्मेंद्र की शादी से आहत थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे को ऐसे संस्कार नहीं दिए कि वह ऐसी हरकत करे। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
प्रकाश कौर ने कहा था कि सनी अपने पिता से बेहद प्यार करता है और हर बेटा और बेटी चाहते हैं कि उसके पिता उसकी मां को ही सबसे ज्यादा प्यार करें, लेकिन इस मतलब यह नहीं है कि वह अपने पिता की जिंदगी में आई दूसरी महिला को मार देगा। वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं, लेकिन अपने बच्चों को अच्छी तहजीब दी है।(यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
