-
When Bobby Deol was afraid of Sunny Deol: बॉबी देओल की लांचिंग कि जिम्मेदारी सनी देओल ने उठाई थी। ठीक उसी तरह जैसे धर्मेंद्र ने बेताब के समय सनी को लांच किया था। सनी देओल ने इस फिल्म के दौरान सनी देओल संग बहुत सख्ती दिखाई थी, क्योंकि वह कोई भी रिस्क बॉबी के लिए नहीं लेना चाहते थे।
-
फिल्म बरसात से बॉबी और ट्विंकल खन्ना ने अपना डेब्यू किया था। सनी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ( ये भी पढ़ें : सनी ने जब बॉबी से पूछा कि अंधेरे में क्या करते हो?)
-
कई बार सनी, बॉबी पर बेहद नाराज भी हो जाते थे, क्योंकि बॉबी सेट पर मजाक बहुत करते थे।
-
सेट पर बॉबी और ट्विंकल की लड़ाई भी खूब होती थी, लेकिन सनी उनके बीच नहीं पड़ते थे।
-
बॉलीवुड सिनेप्लिक्स से बात करते हुए बॉबी ने बताया था कि सनी देओल सेट पर बड़े भाई कम हैडमास्टर ज्यादा लगते थे। ( ये भी पढ़ें : जब बॉबी देओल से ट्विंकल के पति अक्षय कुमार हो गए थे नाराज)
-
बॉबी ने बताया कि फिल्म में उनकी ग्रैंड एंट्री के लिए उन्होंने कुछ ऐसा सोचा था जिसे सुनकर उनके हाथ-पावं कांपने लगे थे। बॉबी ने कहा कि उन्हें एक्टर बनने पर पछतावा होने लगा था।
-
बॉबी ने बताया कि सनी देओल टाइगर के साथ उनकी एंट्री शूट करने वाले थे और बकायदा इसके लिए इटली लेकर उन्हें गए थे। ( ये भी पढ़ें : ट्विंकल खन्ना ने जब बॉबी देओल को दी गाली)
-
बॉबी ने बताया कि जब टाइगर सामने आया तो वह इतने घबराए हुए थे कि एक्टिंग ही भूल गए। तब सनी ने उन्हें कहा कहा था, ग्रैंड लांचिंग के लिए इतना तो करना ही होगा। (All Photos: Social Media)
