-
सनी देओल (Sunny Deol) के एंग्री यंग मैन की छवि फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बनी हुई है। सनी देओल का गुस्सा भी इंडस्ट्री में फेमस है। अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह वह भी नरम-गरम माने जाते हैं। एक बार सनी ने अपने पड़ोस के घर की खिड़कियों के कांच तोड़ डाले थे। इस हरकत को देख धर्मेंद्र बेहद नाराज हुए और उनकी जमकर कुटाई कर दी थी। तो चलिए बताएं कि, आखिर सनी देओल ने ये गलती की क्यों थी।
-
-
सनी और धर्मेंद्र एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन बावजूद इसके सनी और धर्मेंद्र के बीच एक कसक कायम है। इसके बारे में एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था।
-
-
धर्मेंद्र ने बताया कि सनी छोटा था और उसके लिए वह एक गन लेकर आए थे। निशाना साधने के लिए उसने पड़ोसी की खिड़की को ही निशाना बना लिया था।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि कांच टूटते जा रहे थे और वह शॉट लगाते जा रहा था, यह देखते ही उन्हें बेहद गुस्सा आया और उन्होंने सनी को जोरदार चांटा लगा दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-karan-deol-son-of-sunny-deol-and-grandson-of-dharmendra-was-tortured-in-school/1761422/ "> ‘तेरे बाप का चौथाई भी नहीं तेरा हाथ’, जब सनी देओल के बेटे करण देओल को स्कूल में किया जाता था टार्चर </a> )
-
धर्मेंद्र ने बताया कि सनी के गाल पर उनकी उंगलियों की छाप पड़ गई थी और इसके बाद वह पूरे दिन सनी के लिए परेशान रहे थे। (All Photos: Social Media)