-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी का कभी उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) बहुत विरोध किया था। सनी और बॉबी अपनी सौतेली मां से सालों बात नहीं किए थे। बॉबी ने अभी तक कभी हेमा से बात नहीं की, लेकिन सनी औपचारिक बात हेमा से हो जाती है। सौतेली मां से धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बेटों से संबंध बुरे नहीं रहे हैं, लेकिन सौतेली बहनों संग उनका रिश्ता बेहद अच्छा रहा है। ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) अपने सौतेले भाई सनी और बॉबी की बहुत तारीफ करती हैं। इतना ही नहीं सौतेले भाई से मिले गिफ्ट्स की भी चर्चा ईशा और आहाना ने एक इंटव्यू में की थी।
-
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ टॉक शो में अपने और धर्मेंद्र के परिवार के बारे में बहुत सी बातें की थीं।( सनी देओल जब अमृता सिंह के साथ रहते हुए किसी और को दे बैठे थे दिल, ऐसे खुला था राज )
-
इसी इंटरव्यू में शामिल धर्मेंद्र और हेमा की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल ने अपने सौतेले भाई सनी देओल और बॉबी देओल के साथ बेहतर संबंध की बात की थी।
-
ईशा ने बताया था कि सनी भईया के साथ उनके संबंध बहुत ही अच्छे रहे हैं। सनी भईया ने उन्हें बहुत से एडडास के स्पोर्ट्स शूज़ गिफ्ट किए हैं।( चार दिन तक जब धर्मेन्द्र रहे थे रोते, सुनील दत्त ने सनी देओल के पिता को कुछ ऐसे था संभाला )
-
ईशा ने बताया कि जब भी उनको शूज खरीदना होता था वह सनी भईया से मांग लेती थीं और उनके वार्डरोब में जितने भी शूज हैं वह सनी के दिए हुए हैं।
-
आहना ने बताया था कि बॉबी का गिफ्ट बेहद अलग होता था। बॉबी भईया उन्हें वॉकमैन और म्यूजिक रिलेटेड चीजें गिफ्ट किया करते थे। (सनी देओल जब बाथरूम में छोड़ आये थे बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर का अवार्ड, कारण सुन हो जाएंगे हैरान )
-