-
धर्मेंद्र (Dharmendra) बालीवुड के रोमांटिक हीरो माने जाते हैं। इमोशन्स से भरपूर हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति धर्मेंद्र नरम-गरम और धरम भी कहे जाते हैं। धर्मेंद्र के पिता लेकिन उनकी तरह नरम नहीं थे। वह बेहद गरम मिजाजी थे और धर्मेंद्र की पिटाई करने से भी नहीं चूकते थे। पिता के डर से धर्मेंद्र कई बार ऐसे काम कर जाते थे, जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं होता था। एक ऐसा ही कस्सा सनी देओल (sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र ने बताया था जब डर के मारे उन्होंने कई किलोमीटर का सफर कर पिता के नाम की रजिस्ट्री को फाड़ लिया था।
-
धर्मेंद्र के पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मों में काम करे। वह उन्हें प्रोफेसर बनाना चाहते थे, क्योंकि वह भी एक टीचर थे।( धर्मेंद्र का कभी इन अभिनेत्रियों से रहा था अफेयर, जानिए किसके हुए कितने बच्चे )
-
‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपने पढ़ाई के दिनों की यादें शेयर की थीं। इसमें उन्होंने बताया कि उनपर पढ़ने से ज्यादा एक्टिंग का भूत सवार था।
-
पंजाब के फगवाड़ा शहर के आर्य हाई स्कूल एवं रामगढ़िया स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की थी।( धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी को कभी इन एक्टर्स ने भी किया था प्रपोज़, जानिए किसके हैं अब कितने बच्चे )
-
जब दसवीं का रिजल्ट आने वाला था तो वह बेहद डरे हुए थे,क्योंकि उनको पता था कि उनके नंबर अच्छे नहीं आएं होंगे और उनके पिता उनकी बहुत पिटाई करें।
-
डर के मारे वह स्कूल जाकर अपना रिजल्ट लेने गए तो पता चला कि रिजल्ट रजिस्ट्री के जरिये सीधे उनके घर सानिवाल जाएगी।( ‘रेखा और मैं बस खुलते ही रहे हैं’, धर्मेंद्र ने जब एक्ट्रेस संग बताई अपनी फीलिंग्स तो शरमा गए बॉबी और सनी देओल )
-
इतना सुनते ही वह तुरंत फागवालाड़ा से ट्रेन पकड़ कर सानिवाल पोस्ट ऑफिस पहुंचे। वहां पोस्टमास्टर से उन्होंने अपने पिता के नाम की रजिस्ट्री मांगी तो वहां भी उनको जल्दीबाजी करने पर डांट पड़ी थी।
-
किसी तरह धर्मेंद्र को रजिस्ट्री मिल गई और उन्होंने तुरंत उसे फाड़कर अपना नंबर देखा। नंबर अच्छे तो नहीं थे, लेकिन तुरंत ही उन्हें अपनी गलती पर बेहद पछतावा होने लगा। ( सनी देओल की पहली फिल्म का प्रोमो देखकर बेहद गुस्सा हुए थे धर्मेंद्र, रात भर बैठकर बेटे से कराया था काम )
-
वह रोते हुए भाग कर अपने घर गए और सारी बात पिता से बता दी और अपनी गलती के लिए माफी मांगी। (All Photos: Social Media)
