-
फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म में देओल परिवार की जबरदस्त केमस्ट्री देखने को मिली थी। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) भी थे। फिल्म के हर प्रमोशन पर धर्मेंद्र मौजूद रहते थे और एक बार तो रेखा (Rekha) का जिक्र उठा तो वह अपनी फीलिंग्स कुछ ऐसे बयां किए कि साथ बैठे सनी और बॉबी भी शरमा गए। चलिए आपको बताएं कि धर्मेंद्र ने रेखा को लेकर क्या कहा था।
-
बॉलीवुड के हीमैन और रोमांटिक छवि वाले एक्टर धर्मेंद्र अपनी भावनाओं पर काबू नही कर पाते हैं। साल 2018 में उनकी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से के प्रमोशन पर धर्मेंद्र अपने प्यार की भावनाओं पर रोक नहीं लगा सके थे।(धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बीवी बनाने के लिए दिए थे जानिए कितने मेहर, सनी देओल के पिता के निकाहनामे में थी ये खास बात )
-
प्रमोशन के दौरान धमेन्द्र अपने बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ आए थे, तभी रेखा का भी जिक्र आ गया था।
-
धर्मेंद्र अपने बेटों के सामने रेखा को लेकर कुछ ऐसा कहे की बॉबी ने तो अपना मुंह ही छुपा लिया और सनी शर्म से लाल हो गए थे।(शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा )
-
दरअसल प्रमोशन के दौरान उनसे पूछा गया कि, सुना है कि आपको फिल्म में सिर्फ परियां नजर आती हैं? इस पर धर्मेंद्र ने हंसते हुए कहा कि असल जिंदगी में भी वह परियों को देखते हैं और उससे कहीं ज्यादा सोचते हैं।
-
धर्मेंद्र के सामने जब रेखा की जिक्र आया तो उन्होंने कहा कि रेखा उनकी रेखा उनकी बहुत पुरानी सहेली हैं। हमने साथ में कई फिल्में कीं हैं। (धर्मेन्द्र से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, लेकिन बेटे सनी देओल को किस कर मचा दिया था कोहराम )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि हम खुलते- खुलते रहे हैं और आज भी खुलते ही जा रहे हैं। वह बहुत ‘अच्छी लड़की’ है। इतना सुनते ही बॉबी और सनी शरमा गए और हंस पड़े थे। (All Photos: Social Media)
