-
Suniel Shetty-Mana Shetty, Manoj Bajpayee-Neha, Sanjay Dutt-Manyata Dutt, Kunal Khemu-Soha Ali Khan, Zarina Bahav-Aditya Pancholi: बॉलीवुड में बहुत से एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने हिंदु लड़कियों से शादी की। शाहरुख खान, आमिर खान और सैफ अली खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ फेमस बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने लिए मुस्लिम हमसफर चुना है। इन एक्टरों से शादी करने के बाद इन मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने अपना नाम भी बदल लिया। तो लिए आपको बताएं कि किन एक्टर्स की पत्नियां मुस्लिम हैं। यही नहीं कुछ एक्टर्स ने की ये एक्ट्रेसेस दूसरी और तीसरी पत्नी भी बनी हैं।
-
संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मान्यता मुस्लिम परिवार से बिलांग करती हैं। शादी से पहले उनका नाम दिलनवाज शेख है। हालांकि शादी से पहले ही मान्यता ने अपना नाम बदल दिया था। कुछ फिल्मों में काम कर चुकी मान्यता ने संजय दत्त से 2008 में शादी की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mallika-sherawat-sara-khan-karan-singh-grover-and-these-bollywood-and-tv-stars-shortest-marriages-and-controversy/1744394/ ">लिव-इन में इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता रहा लंबा, लेकिन शादी करते ही 2 से10 महीने में हो गया तलाक </a> )
-
मनोज वाजपेयी की दूसरी पत्नी नेहा का असली नाम शबाना राजा है। नेहा बॉबी देओल के साथ फिल्म करीब में नजर आईं थीं। बता दें कि मनोज की शादी पहले दिल्ली की एक लड़की से हुई थीं, लेकिन ये शादी चल नहीं पाई। इसके बाद मनोज की जिंदगी में नेहा की एंट्री हुई थी। मनोज ने साल 2006 में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा से शादी की थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/isha-ambani-wedding-priyanka-nick-shahrukh-aishwarya-rai-also-danced-see-pictures-of-royal-wedding-picture/1743506/ "> ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका-निक ही नहीं, शाहरुख-एश्वर्या ने भी लगाए थे ठुमके, देखिए रॉयल वेडिंग की तस्वीरें</a> )
-
साउथ इंडियन सुनील शेट्टी की पत्नी माना भी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। माना का असली नाम मोनिशा कादरी था। वह गुजरात के मुस्लिम परिवार से आती हैं। सुनील से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम माना रख लिया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sushant-singh-rajput-kuljeet-randhawa-pratyusha-banerjee-and-these-stars-death-remained-mystery/1736970/ ">मौत के बाद खत्म हुआ था प्यार-शादी और धोखे का दर्द, इन स्टार्स की मौत की नहीं सुलझ सकी गुत्थी </a> )
-
सैफ अली खान के बहनोई कुणाल खेमू हैं। कुणाल ने सोहा अली खान ने साल 2015 में शादी की थी। कुणाल खेमू एक कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/deepika-padukone-ranveer-singh-wedding-actress-had-changed-her-name-before-marriage-sabyasachi-mukherjee-gave-the-idea/1736258/ ">दीपिका पादुकोण को जब शादी से पहले बदलना पड़ा था अपना नाम, ऐसे हुई थी सीक्रेट वेडिंग की तैयारी </a> )
-
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पांचोली की पत्नी एक्ट्रेस जरीना वहाब भी मुस्लिम घराने से आती हैं। दोनों साल 1986 में शादी की थी। (All Photos: Social Media)
