-
बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) बहुत कम समय में ही अपने करियर की ऊंचाइयों को पा लिया था। रियलिटी शो से शुरू हुआ उनका करियर बेहद सफल रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी सक्सेसफुल नहीं रही थी। सुनिधि ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कम उम्र में खुद सके 14 साल बड़े बॉबी खान (Bobby Khan) से शादी के बाद सुनिधि को लाइफ में बहुत से तूफान का सामना करना पड़ा था। पहली शादी असफल रहने के बाद सुनिधि ने क्या कुछ झेला, चलिए बताएं।
-
सिंगर सुनिधि को म्यूजिक इंडस्ट्री में ब्रेक रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से मिला था। इसके अलावा सुनिधि चौहान ने ना सिर्फ हिंदी में कई भाषाओं में गाने गाए हैं। ( शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप )
-
सुनिधि को साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सियस्ट लेडीज की लिस्ट में जगह मिली थी। अपने गाने के साथ उनकी पर्सनालिटी भी काफी अपिलिंग रही है।
-
सुनिधि ने मात्र 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से जब शादी का फैसला किया तो उनके घर में विरोध खूब हुआ। बॉबी मुस्लिम भी थे और सुनिधि से काफी बड़े भी।( शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
परिवार के विरोध के बाद भी सुनिधि ने बॉबी से साल 2002 में शादी कर ली और उनके साथ रहने लगी थीं।
-
शादी के एक साल के अंदर ही दोनों के बीच मतभेत बढ़ गए और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।(बिन ब्याही मां बनी थी सचिन की ये एक्ट्रेस, शादी के बाद पति ही नहीं बेटियों ने भी साथ रहने से कर दिया था इनकार )
-
परिवार से नाता टूट चुका था, ऐसे में सुनिधि का साथ म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक ने दिया।
-
सुनिधि के पास उस समय रहने के लिए घर भी नहीं था। तब अनु मलिक ने सुनिधि चौहान को अपने घर में रहने की व्यवस्था की थी।( बिन ब्याही मां बनी संजय दत्त की इस एक्ट्रेस को शादी पर नहीं भरोसा, बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, फिर लिया तलाक )
-
बॉबी से अलग होकर सुनिधि पूरी तरह से करियर पर ध्यान देने लगीं, लेकिन साल 2012 में उन्होने एक बार फिर शादी करने का फैसला किया। सुनिधि ने अपने पुराने दोस्त और म्यूज़िशियन हितेश सोनिक शादी कर ली।
-
साल 2018 में सुनिधि एक बेटे की मां भी बन गईं। मीडिया में सुनिधि और हितेश के बीच भी अनबन की खबरे आती रहती हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने कभी अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं की है। (All Photos: Social Media)
