-
अनुपमा में शो में रुपाली गांगुली, सुंधाशु पांडे और मदालसा शर्मा लीड रोल में हैं। वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने खुद एक बार अपने साथ हुई इमोशनल घटना का जिक्र किया था।
-
सुधांशु का कहना था कि सीरियल का एक सीन उन्हें बहुत परेशान कर रहा था और जब शूट शुरू हुआ तो वह सीन करते-करते रो पड़े थे। इसे भी पढ़ें –Anupamaa का हिस्सा न बनने पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, कहा- एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से सीरियल छूटा
-
सुधांशु ने बताया कि उन्हें अपने ऑनस्क्रीन बेटे समर यानी पारस कलनावत के बीच तीखी बहस को शूट करना था, क्योंकि समर अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी को लेकर शाह हाउस पहुंचता है, लेकिन वनराज उसे बिल्कुल पसंद नहीं करते।
-
इस बात से नाराज होकर सुधांशु पांडे अपने बेटे को पूरे परिवार के सामने जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं और समर और उसकी गर्लफ्रेंड को घर से निकल जाने के लिए कहते हैं।
-
इस दौरान समर उससे जुबान लड़ाता है और कहता है कि वो उसकी मां का घर है और यहां से जाने की जरूरत मुझे नहीं आपको है।इसे भी पढ़ें- मिलिए सीरियल ‘अनुपमा’ के स्टार्स के इन रियल लाइफ पार्टनर से, जानें क्या करती हैं वनराज की पत्नी?
-
बॉलीवुडलाइफ से खास बातचीत में सुधांशु ने बताया कि इस सीन का स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान वो खूब रोए थे कि इस सीन को करते हुए उन्हे एक पिता कितना कुछ त्याग करता है और एक झटके में उसके ही बच्चे उसे जलील कर डालते हैं।
-
सुधांशु ने बताया था कि ऐसा सीन करना उनके लिए सबसे मुश्किल था। इमोशनली यह सीन बहुत भावुक करनेवाला था। जब वह इसकी स्क्रिप्ट पढ़े तो वह तीसरे पेज से आगे नहीं जा सके, क्योंकि उसी वक्त वह रोने लगे थे। Photos: Social Media
