-
अगर आप अपने घर में एक ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो देखने में खूबसूरत हो, हल्की-सी खुशबू फैलाए और आपके गार्डन को एक प्रीमियम लुक दे, तो कॉफी प्लांट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी पत्तियां चमकीली होती हैं और देखभाल भी ज्यादा मुश्किल नहीं। आइए जानें, गमले में कॉफी का पौधा कैसे लगाएं और उसकी सही देखभाल कैसे करें। (Photo Source: Pexels)
-
सही गमले का चुनाव करें
कॉफी के पौधे को पानी की निकासी (ड्रेनेज) बहुत जरूरी होती है। ड्रेनेज होल वाला गमला लें। गमले में हल्की गीली, फर्टाइल और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी भरें। चाहें तो मिट्टी में थोड़ी रेत या परलाइट मिला सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
नर्सरी से हेल्दी कॉफी प्लांट लें
बीज से पौधा उगाना थोड़ा समय लेने वाला होता है। इसलिए बेहतर है कि आप नर्सरी से एक छोटा, हरा-भरा कॉफी का पौधा खरीदें और उसे सीधे गमले में लगा दें। (Photo Source: Pexels) -
पौधे को सही रोशनी दें
कॉफी प्लांट को इनडायरेक्ट लाइट पसंद होती है। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप आए। ध्यान रखें- डायरेक्ट, तेज धूप में पत्तियां जल सकती हैं और पौधा कमजोर पड़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
पानी कैसे दें?
कॉफी के पौधे को ज्यादा पानी पसंद नहीं। तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी लेयर सूखी महसूस हो। हमेशा हल्का-सा नम रखना ठीक है लेकिन ओवरवॉटरिंग से बचें। पौधे की नमी बनाए रखने के लिए हफ्ते में 2–3 बार हल्का स्प्रे करें। (Photo Source: Pexels) -
पौधे को नमी पसंद है
कॉफी प्लांट ह्यूमिडिटी-लविंग है। स्प्रे बॉटल से पत्तियों पर हल्की फुहार मारें। चाहें तो पौधे के पास पानी से भरा छोटा बाउल रख दें ताकि आसपास ह्यूमिडिटी बनी रहे। (Photo Source: Pexels) -
सही समय पर खाद डालें
बसंत और गर्मियों के मौसम में हर 15–20 दिन में लिक्विड फर्टिलाइज़र दें। इससे पौधा तेजी से बढ़ता है और पत्तियां और ज्यादा चमकीली होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
हल्की छटाई और गमला बदलना
पौधे की शेप बनाए रखने के लिए साल में एक बार हल्की छटाई करें। कॉफी प्लांट तेजी से फैलता है, इसलिए हर 1–2 साल में इसे बड़े गमले में रीपॉट कर दें। (Photo Source: Pexels) -
पालतू जानवरों से दूर रखें
कॉफी का पौधा डॉग्स और कैट्स के लिए हल्का जहरीला हो सकता है। इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां आपके पालतू आसानी से न पहुंच सकें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: आपकी बालकनी को चमका देंगे ये 10 पौधे, खुशबू से भर जाएगा वातावरण)