-
Anurag Kashya-Kalki Cochleen, Udita Goswami-Mohit Suri, Meena Kumari-Kamal Amrohi, Divya Bharti-Sajid Nadiadwal, Sridevi-Boney Kapoor : बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार एक्टर-एक्ट्रेस या डायरेक्टर के बीच भी अफेयर के किस्से सुनने को मिलते हैं। यहां आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो काम करते-करते अपने डायरेक्टर्स से ही प्यार कर बैठी थीं। इसमें से कई एक्ट्रेस को शादीशुद डायरेक्टर से प्यार हुआ था। फिर इन डायरेक्टरों ने पहली पत्नी को तलाक देकर इनसे शादी की थी। हालांकि, कुछ एक्ट्रेसेस को अनमैरिड डॉरेक्टर्स से प्यार हुआ था। वहीं कुछ का प्यार जहां सफल रहा, वहीं कुछ की जिंदगी अपने पति के कारण कष्टमय बीती थी। इतना ही नहीं, एक एक्ट्रेस की तो शादी के कुछ महीनों बाद ही रहस्यमयी मौत हो गई थी, जबकि कुछ का तलाक हो चुका है।
-
पापा और जहर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस उदिता ने साल 2013 में फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी की थी। दोनों की नजदिकियां काम के दौरान ही बढ़ी थीं। दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया था। कपल की शादी काफी हैप्पी है और अब वे एक बेटी के मम्मी-पापा भी बन चुके हैं। उदिता गोस्वामी शादी के बाद से फिल्मों करियर को बॉय कर दिया है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/ "> किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स </a> )
-
अनुराग कश्यप और कल्कि कोचली ने 2011 में शादी की थी। कल्कि को 2009 में डेट करने से पहले अनुराग अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक दे दिया था। देव डी में काम करते हुए काल्कि और अनुराग करीब आए थे और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि इनका रिश्ता चल नहीं पाया और कपल साल 2013 में अलग हो गया। शादी के बाद काल्कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिविंग में हैं और उनका एक बच्चा भी है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-star-unique-fans-love-gifts-exploits-and-sacrifices/1689885/"> बॉलीवुड स्टार के अनोखे फैंस: किसी ने दे दी थी जान, तो कोई कर बैठा था भूख हड़ताल </a> )
-
मीना कुमारी और डॉयरेक्टर कमाल अमरोही ने साल 1952 में एक दूसरे से गुपचुप निकाह किया था। मीना कुमारी और कमाल की शादीशुदा जिंदगी में बहुत गम रहे। मीना कमाल से दूरी के कारण शराब की आदि हो गई थीं और उनकी सेहत इतनी खराब हो गई कि उनकी जिंदगी ही खत्म हो गई। कमाल से अलगाव मीना के बहुत बड़े गम का कारण था।
-
14 साल की उम्र में दिव्या भारती ने फिलम में डेब्यू किया था। 10 मई 1992 में शादी कर ली में साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या ने शादी कर ली थी। हालांकि 5 अप्रैल 1993 में दिव्या रहस्मयी तरीके से अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई थीं और उनकी मौत हो गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-costar-karishma-kapoor-to-saif-ali-khan-and-malaika-arora-bollywood-couples-divorce-after-love-marriage/1573225/"> प्यार हुआ तो की लव मैरिज, फिर भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया इन बॉलीवुड स्टार्स का रिश्ता</a> )
-
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी को भी डायरेक्टर बोनी कपूर से इश्क हो गया था। बोनी पहले से शादीशुदा थे, लेकिन श्रीदेवी से शादी के लिए उन्होंने पहली पत्नी मोना को तलाक दे दिया था। 2 जून 1996 को श्रीदेवी-बोनी ने शादी की थी। दोनों की लाइफ काफी अच्छी रही थी, लेकिन अचानक से दुबई में श्रीदेवी की कार्डियक अरेस्ट से 24 फरवरी 2018 में मौत हो गई। (All Photos: social Media)