-
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के यूपी के सीएम बनने के बाद भी उनके पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उन्हें भरे मंच पर डांटने से नहीं चूकते थे। एक नहीं कई बार अखिलेश को मुलायम से घुड़की मिली थी। परिवार में हुए विवाद के बाद कई ऐसे मौके पर जहां अखिलेश भी मुलायम के साथ थे, वहां उन्हें पिता ने खूब सुनाया था। भरे मंच से एक बार मुलायम ने यहां तक कह दिया था कि अखिलेश की सुस्ती के कारण ही सपा राष्ट्रीय पार्टी नहीं बनी।
-
अखिलेश और मुलायम के बीच विवाद की वजह अमर सिंह और शिवपाल बने थे। शिवपाल के पार्टी छोड़ने से मुलायम को बहुत दुख था।( जब पिता मुलायम के कारण अखिलेश यादव का हनीमून हो गया था कैंसिल, लंदन की जगह राजनीति का कट गया था टिकट )
-
मुलायम, शिवपाल के इस्तीफे से इतने नाराज थे कि कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अखिलेश के सामने ही उनकी कमियां गिनाने लगे थे।
-
मुलायम ने कहा था कि सपा को खड़ा करने में शिवपाल ने बहुत योगदान दिया है, ये अभी-अभी के नेता क्या जानें कि पार्टी बनाने में कितने मेहनत लगती है।( ‘रात में घर जाने की रहती है जल्दी’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव की मंच पर गिनाई थीं कमियां )
-
मुलायम ने सपा के राष्ट्रीय पार्टी न बन पाने के पीछे वजह भी अखिलेश को ही जिम्मेदार ठहराया था।
-
मुलायम ने कहा था कि अखिलेश की अरामतलबी के कारण उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में पार्टी का विस्तार नहीं हो सका।(अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े न होने पर कहा था- नेताजी को कर दिया है फ्री )
-
मुलायम ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके युवा नेता केवल आराम से एसी में रहने के आदी हो चुके हैं। इस दौरान मुलायम बेहद गुस्से में थे और कार्यकताओं पर भी खूब बरसे थे। (All Photos: PTI)