-
Sophia Hayat, Mamta Kulkarni, Anu Agarwal, Sana Khan, Zaira Wasim, Barkha Madan : बॉलीवुड में अपने जमाने की कभी हॉट और सेक्सी कही जाने वाली कई एक्ट्रेसेस ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर कर अध्यात्म की राह पकड़ ली है। खास बात ये है इसमें कभी ड्रग्स रैकेट की आरोपी रही एक फेमस एक्ट्रेस भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, अध्यात्म की राह पर चली एक एक्ट्रेस ने नन बनने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट की थीं। तो चलिए आपको धर्म और अध्यात्म से जुड़ी कुछ फेमस एक्ट्रेसेस के बारे में बताएं।
-
एक्ट्रेस सना ख़ान ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अब अध्यात्म का रास्ता चुनने जा रही हैं। इसके बाद उन्होंने मौलवी मुफ्ति अनस से निकाह कर लिया और इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार में लीन हो गईं। सना ने अपने फैसले के बाद सारी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया एकाउंट से हटा दी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-black-magic-why-kareena-kapoor-deepika-padukone-priyanka-chopra-to-alia-bhatt-like-black-dress/1687394/ "> बॉलीवुड पर चढ़ा काले रंग का जादू, दीपिका, प्रियंका से लेकर आलिया तक को जानें क्यों पसंद है ब्लैक ड्रेस </a> )
-
90 के दशक की हॉट ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अचानक से फिल्मों से गायब हो गईं और और तब मीडिया की सुखिर्यों में नजर आईं जब उनका नाम ड्रग रैकेट में सामने आया। बता दें कि इन आरोपों से घिरने के बाद ममता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अब संत चैतन्या गगनगिरि नाथ के मार्गदर्शन में हैं और संन्यासिन बन चुकी हैं।
-
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने एक गंभीर हादसे के बाद फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं थीं। कार एक्सिडेंट की वजह से उनका चेहरा काफी बिगड़ गया था और वह लंबे समय तक कोमा में थीं। इसके बाद अनु ने खुद को योग और अत्याध्यात्म में लीन कर लिया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-divas-kareena-kapoor-deepika-padukone-katrina-kaif-sonakshi-sinha-sonam-kapoor-copy-hollywood-actresses-fashion/1680789/ "> कैटरीना और करीना ही नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हॉलीवुड डीवाज के स्टाइल को करती हैं कॉपी </a> )
-
1994 में मिस इंडिया फाइनालिस्ट रही बरखा मदान 2012 में फ़िल्म सुर्खाब में नजर आई थीं। इसके बाद बरखा ने बौद्ध धर्म अपना लिया और वह बौद्ध भिक्षुक बन गईं।
-
ज़ायरा वसीम ने अचानक एक दिन सोशल मीडिया पर धर्म के नाम पर इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। दंगल और स्काई इज़ पिंक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी जायरा ने बस इतना कहा था कि वह धार्मिक कारणों से इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nora-fatehi-kareena-kapoor-malaika-arora-disha-patan-shimmery-dress-is-making-them-killer-see-their-hot-and-stylish-look/1679777/ "> बॉलीवुड डीवाज़ की शिमरी ड्रेस बना रही इन्हें कातिलाना, देखें इनका हॉट एंड स्टाइलिश लुक </a> )
-
एक्ट्रेस सोफिया हयात ने 2016 में अचानक ही यह ऐलान कर दिया था कि वह ग्लैमर की दुनिया को बॉय-बॉय कह रही हैं। सोफिया ने बताया था कि अब वह नन बनने जा रही हैं। सोफिया ने अपना नाम भी बदल कर गाइया सोफिया मदर कर लिया था। सोफिया ने सोशल मीडिया पर नन बनने के बाद तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी थीं। इसके बाद सोफिया को खूब ट्रोल किया गया था। हालांकि, अब भी सोफिया अपने इंस्टाग्राम पर काफी सेक्सी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। (All Photos: social Media)