-
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने बिंदास बोल और फैशन स्टेट्स के लिए ज्यादा जानी जाती हैं, लेकिन एक बार एक फिल्म में उन्होंने अपनी बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का भी मारा था। खास बात ये थी कि ये फिल्म में सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने को-प्रोड्यूस की थी । सोनम कपूर की बोल्डनेस देखने के बाद उनके ससुरालियों का रिएक्शन भी बेहद खास था। बता दें कि सोनम के साथ इस फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी बेहद बोल्ड रोल निभाया था।
-
वीरे दी वेडिंग इंग्लिश फिल्म फ्रेंड्स वेडिंग पर बेस्ड थी। 2018 में आई इस फिल्म में सोनम के साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी थीं। ( 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने किया था स्वीमिंग पूल में लिपलॉक, सेंसेशनल बन गया था बोल्ड सीन )
-
महिला दोस्तों पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म है का निर्देशन शशांक घोष ने किया था। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिल कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी थे। (बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )
-
इस फिल्म के अलावा सोनम ने आयुष्मान खुराना संग फिल्म बेवकूफियां में भी लिपलॉक किया था। सोनम ने इस फिल्म में भी इंटीमेट सीन शूट किया था। (बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
सोनम और इमरान खान की फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरी’ में भी किसिंग सीन काफी सेंसेशनल था।
-
बता दें कि अपनी शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने वीरे दी वेडिंग में इतना बोल्ड सीन क्रिएट किया था। दो मायनों से सोनम का ये स्टेप बेहद बोल्ड और बन गया था। एक तो पिता की फिल्म थी, दूसरे शादी के बाद ऐसे बोल्ड सीन दिए थे।( ‘आई लव यू’ बोलने में इस एक्टर को छूटते थे पसीने, फ़िल्म में दिया ऐसा बोल्ड सीन बढ़ गया था सबका पारा )
-
सोनम ने अपने बोल्ड सींस और कैरक्टर पर अपने ससुरालवालों के रिएक्शन पर कहा था कि उन्हें अपने इन-लॉ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उन्होंने फिल्म में काम की भी तारीफ की थी। ( 14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
बात दें कि फिल्म में सोनम का बेडरूम सीन बेहद बोल्ड था और इसमें उन्होंने काफी बॉडी डिस्प्ले किया था। बिकनी पहने से लेकर सोनम के डॉयलाग्स भी काफी बोल्ड थे। (All Photos: Social Media)