-
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) कभी अपने पति के मौत के बाद प्यार में पड़ गई थीं। उनका कहना था कि वह शख्स उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आया था। सोनाली फोगाट कभी टिक-टॉक पर अपने वीडियो बनाया करती थीं, लेकिन टिक-टॉक बैन होने के बाद से वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। क्या आपको पता है कि सोनाली शादी से पहले मॉडलिंग और टीवी पर एंकरिंग किया करती थीं। सोनाली ने हाल ही में अपने मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। उन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
-
सोनाली फोगाट साल 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी से आदमपुर सीट से प्रत्याक्षी थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गईं थीं।
-
सोनाली फोगाट की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई हैं। ये फोटोज उनकी मॉडलिंग के दिनों की है। सोनाली ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत ‘हिसार दूरदर्शन’ में एंकरिंग से की थी।
-
एंकरिंग के साथ सोनाली मॉडलिंग भी किया करती थीं। इसके दो साल बाद 2008 में उन्होंने बीजेपी जॉइन किया था।
-
सोनाली फोगाट की शादी उनकी बहन के देवर संजय से हुई थी। साल 2016 में संजय की हरियाणा स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-had-become-stubborn-like-children-in-bad-times-mumtz-told-staff-was-afraid/1688444/"> बुरे दौर में बच्चों की तरह जिद्दी हो गए थे राजेश खन्ना, डरने लगा था स्टाफ</a>
-
सोनाली की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है। सोनाली की बेटी मुंबई में ही रहकर पढ़ती है।
-
बता दें कि बिग बॉस में जाने से पहले सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह सरकारी अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं।
-
बिग बॉस घर के अंदर सोनाली फोगाट अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं और घर में उन्होंने अली गोनी से अपने प्यार का भी इजहार भी किया था।
-
बिग बॉस में सोनाली ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बताया था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा शख्स आया था।
-
इस शख्स के साथ वह अपनी जिंदगी बिताना चाहती थीं। उन्होंने बताया था कि पति की मौत के बाद वह टूट चुकी थीं और उस शख्स ने उन्हें सहारा दिया था।
-
सोनाली ने बताया था कि कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और वह खुद उस शख्स से दूर हो गई थीं। (All Photos: Social Media: )
