-
बॉलीवुड की एक ऐसी दमदार एक्ट्रेस को शायद इस बात का इल्म हो गया था कि वह जीते-जी दुल्हन नहीं बन सकेंगी। यही कारण था कि उन्होंने अपनी एक इच्छा पहले ही जाहिर कर दी थी। ये एक्ट्रेस थीं स्मिता पाटिल (Smita Patil)। स्मिता की इच्छा थी कि जब उनकी मौत हो तो उन्हें एक सुहागन की तरह सजाया जाए। राज बब्बर (Raj Babbar) के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद स्मिता को पत्नी नहीं, बल्कि दूसरी औरत का ही दर्जा तो था। दूसरी औरत बनने के कारण स्मिता का अपनी मां से भी अंत समय में मतभेद हो गया था। बेटे को जन्म देने के महज 15 दिन के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी। स्मिता को न केवल अपने अधूरे ख्वाब का दर्द था, बल्कि अंत समय में राज बब्बर से बढ़ती दूरी भी उन्हें खूब सालने लगी थी। तो चलिए आज इस एक्ट्रेस की जिंदगी के डार्क साइड के बारे में बताएं।
-
स्मिता पाटिल अमूमन गंभीर किस्म के रोल किया करती थीं और उनकी रियल लाइफ भी गंभीरताओं से ही भरी रही थी। एक ओर जहां उनकी एक्टिंग की तारीफ होती थी, वहीं एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर की दूसरी पत्नी बनने पर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mallika-sherawat-sara-khan-karan-singh-grover-and-these-bollywood-and-tv-stars-shortest-marriages-and-controversy/1744394/ "> लिव-इन में इन सेलेब्रिटीज का रिश्ता रहा लंबा, लेकिन शादी करते ही 2 से10 महीने में हो गया तलाक</a> )
-
राज बब्बर के साथ जब स्मिता का नाम जुड़ा तो लोगों ने स्मिता पर राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा बब्बर का घर तोड़ने तक का आरोप लगाया था। हालांकि, राज बब्बर की कभी स्मिता लीगल पत्नी नहीं बन सकीं थीं।
-
Smita Patil: A Brief Incandescence किताब लिखने वाली मैथिलि राव बताती हैं कि स्मिता पाटिल की मां स्मिता और राज बब्बर के रिश्ते के ख़िलाफ़ थीं। उनका कहना था कि महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ने वाली स्मिता किसी और का घर कैसे तोड़ सकती है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahrukh-khan-and-anil-kapoor-actress-manisha-koirala-was-broken-due-to-failure-in-love-and-marriage/1743683/ ">‘मेरी किस्मत में किसी मर्द का प्यार नहीं’, प्यार और शादी में मिले धोखे से टूटी शाहरुख खान की एक्ट्रेस का जब निकला था दर्द </a> )
-
मैथिलि ने लिखा है कि स्मिता के लिए उनकी मां रोल मॉडल थीं, लेकिन राज बब्बर से अपने रिश्ते को लेकर स्मिता ने अपनी मां की अनसुनी कर दी थी। यही कारण था आखिरी समय में उनका रिश्ता अपनी बेटी से ख़राब हो गया था।
-
स्मिता और राज बब्बर लिविंग में रहते थे और उनके बेटे प्रतीक के जन्म के कुछ दिनों बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता की वायरल इंफेक्शन से मौत हो गई थी।
-
मैथिलि राव बताती हैं कि राज बब्बर के साथ स्मिता के रिश्ते में दूरियां आने लगी थीं। स्मिता अपने आखिरी दिनों में बहुत अकेला महसूस करती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/tabu-remained-unmarried-even-after-3-relations-had-said-could-not-get-married-because-of-ajay-devgan/1743399/ "> तीन रिलेशन के बाद भी नहीं बस सका अजय देवगन की एक्ट्रेस का घर, प्यार की खातिर छोड़ दिया था कभी मुंबई</a> )
-
मैथिली के अनुसार स्मिता जब अपने अंतिम समय में हास्पिटल में थीं तब राज बब्बर जब हॉस्पिटल में पहुंचे थे और उस वक्त तक स्मिता ने ये फैसला कर लिया था की वो राज बब्बर से रिश्ता तोड़ लेंगी।
-
अपनी किताब लिखते मैथिलि राव ने बताया है कि राज बब्बर और स्मिता लिव-इन रिलेशनशिप में थे और और राज बब्बर कहते थे कि वो अपनी पत्नी को तलाक़ देकर उनसे शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-once-had-an-affair-with-amrita-singh-dimple-kapadia-know-how-is-the-bonding-between-the-two-actresses/1738200/ ">सनी देओल से नाराज होकर अमृता सिंह ने किया था ब्रेकअप, डिंपल कपाड़िया संग जाने कैसे हैं एक्ट्रेस के संबंध</a> )
-
किताब में यह भी कहा गया है कि राज बब्बर धीरे धीरे अपने फ्रेंड सर्किल से भी स्मिता को दूर रखने लगे थे। स्मिता की दुल्हन और पत्नी बनने की इच्छा अधूरी ही रह गई थी।
-
स्मिता पाटिल के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बताया था कि स्मिता ने उनसे कहा था कि जब वह मरें तो उनका मेकअप वही करें और एक दुल्हन की तरह उन्हें सजाएंगे। दीपक ने बताया था कि ये बहुत दुखद था कि उन्हें ये काम करना पड़ा था। (All Photos: Social Media)