-
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार शानू (Kumar Sanu) ने कभी अपनी छह महीने के प्रग्नेंट पत्नी को बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के लिए छोड़ दिया था। इस एक्ट्रेस के कुमार शानू इतने दीवाने हो गए थे कि पत्नी से तुरंत ही तलाक ले लिया, लेकिन उन्हें झटका तब लगा, जब एक्ट्रेस ने उन्हें छोड़कर किसी और से शादी रचा ली। कुमार शानू ने जब अपनी पत्नी से तलाक लिया था तब उनके दो बेटे पहले से थे। अपनी मां के दर्द को देखकर वह अपने पिता शानू से नफरत करने लगा था। बता दें कि, एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद कुमार शानू ने दूसरी शादी कर ली थी।
-
कुमार शानू के बेटे जान कुमार सानू ने बिग बॉस सीजन 14 में अपनी मां रीटा भट्टाचार्या और पिता से जुड़ी बातें शेयर की थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
जान ने बताया था कि उनके लिए उनकी मां ही सब कुछ हैं। उनकी मां ने कभी पिता की कमी नहीं होने दी थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-kareena-kapoor-life-was-full-of-struggle-due-to-the-separation-of-randhir-kapoor-babita-kapoor/1755197/ "> शादी के बाद ही नहीं, पहले भी करिश्मा कपूर ने किए थे कई संघर्ष, कपूर सिस्टर्स को लोकल ट्रेन से करना पड़ा था सफर</a> )
-
जान ने बताया था कि उनके पिता कुमार शानू तब उनकी मां और उन्हें छोड़कर चले गए थे जब उनकी मां छह महीने की प्रेग्नेंट थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/malaika-arora-aamir-khan-hrithik-roshan-and-these-stars-have-good-relations-with-ex-wife-husband-even-after-divorce/1736233/ "> इन स्टार्स के तलाक के बाद भी एक्स वाइफ से हैं अच्छे संबंध, कोई साथ में मनाता है बर्थडे तो कोई छुट्टियां </a> )
-
कुमार ने बताया था कि उनकी मां ने ही तीनों भाइयों की परवरिश की है। वह आज जो भी हैं, अपनी मां की वजह से हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dreamgirl-hema-malini-did-not-want-to-be-dharmendra-second-wife-and-sunny-deol-stepmother/1755089/ "> हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती थीं प्रकाश कौर की सौतन, ड्रीमगर्ल ने धर्मेंद्र से शादी के बताई थी बड़ी वजह </a> )
-
बता दें कि उस जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री के प्यार में पड़कर कुमार शानू ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ "> प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर </a> )
-
साल 1993 में कुमार सानू और रीटा के रिश्ते में मीनाक्षी के चलते खटास आई थी। उससे पहले कुमार का नाम एक्ट्रेस कुनिका लाल से भी जुड़ा था। लेकिन मीनाक्षी के साथ उनका अफेयर उनकी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर दिया। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ ">तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
साल 1994 में कुमार और रीटा का तलाक हो गया, लेकिन शानू को झटका तब लगा जब मीनाक्षी घर तोड़ने के आरोपों के ताने सुन-सुनकर बेहद दुखी हुई और शानू को छोड़ अमेरिका में रहने वाले बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर इंडिया छोड़ दीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dreamgirl-hema-malini-did-not-want-to-be-dharmendra-second-wife-and-sunny-deol-stepmother/1755089/ "> हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती थीं प्रकाश कौर की सौतन, ड्रीमगर्ल ने धर्मेंद्र से शादी के बताई थी बड़ी वजह </a> )
-
बता दें कि लंबे समय तक अकेले रहने के बाद कुमार शानू ने सलोनी सलोनी भट्टाचार्या से शादी कर ली। दोनों की दो बेटिया हैं और वे सलोनी संग लंदन में रहती हैं। (All Photos: Social Media)
