-
सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया से जाने के बाद भले ही उनके साथी बेहद दुखी हों, लेकिन एक समय वह बिग बॉस के घर में एज शेमिंग का शिकार हुए थे। बिग बॉस के घर में तमाम झगड़ों और विवादों के बीच बहुत से स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें अलग-अलगी सीजन में बड़ी एज होने के कारण टीज किया गया था।
-
टिक टॉक स्टार और हरियाणा के भाजपा नेता सोनाली फोगाट भी एज शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। बिग बॉस के सीजन 14 में वेस्टर्न कपड़े पहनने और बड़ी ऐज के लिए उनके साथी कलाकारों ने ही टीज किया था।
-
बिग बॉस सीजन 14 के दौरान एजाज़ खान भी कई बार एज शेमिंग फेस किए थे। सिंगर राहुल वैद्य ने एजाज़ खान से कहा था, चाचा भागो मत, उम्र के लिए अच्छा नहीं है, बोलकर कई बार टीज किया था।
-
बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला को पारस छाबड़ा ने एज शेम किया था। पारस ने शेफाली को कौगर कहा था जिसका इस्तेमाल स्लैंग भाषा में अधिक उम्र की उन महिलाओं के लिए होता है जो छोटे लड़कों के साथ रिलेनशिप में होती हैं।
-
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट्स निक्की तंबोली ने भी कश्मीरा शाह को उम्र पर फोकस करने जैसे कमेंट किए थे।
-
बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला को भी घर में अपनी उम्र के लिए काफी टीज किया गया था। घर में एक लड़ाई के दौरान माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ से लड़ते हुए गुस्से में उन्हें बुड्ढा कहकर बुलाया था।
-
बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे को भी घर के दूसरे प्रतिभागियों ने कई बार एज शेम किया था। (Photos: Social Media)
