-
शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं कि उनके सबसे चहेते दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत उनकी ही गोद में हुई और उन्हें इसका आभास बहुत बाद में हुआ था। तो चलिए जानें कि मौत से पहले सिद्धार्थ के साथ उस रात क्या कुछ हआ था।
-
सिद्धार्थ की मौत के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई और शहनाज के लिए ये किसी गहरे झटके से कम नहीं की अंतिम वक्त में सिद्धार्थ उनकी ही गोद में चीर निद्रा में चले गए थे।
-
शहनाज के के के पिता ने एक मीडिया से बातचीत में बताया था कि सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया था कि उन्हें बैचेनी हो रही है। इसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ की मां को फोनकर बुलाया।
-
शहनाज के परिजनों ने बताया था कि फ्लैट नंबर 1204 में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मौजूद थीं। देर रात तकरीबन 3:00 से 3.30 बजे के बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को बताया कि उन्हें बेचैनी हो रही है।
-
सिद्धार्थ की मां भी उसी इमारत की छठवीं मंजिल पर रहती हैं। सिद्धार्थ की मां शहनाज के पास तुरंत पहुंची।
-
सिद्धार्थ को उनकी मां और शहनाज ने नींबू पानी दिया और उनको आराम करने के लिए कहा। काफी देर तक तीनों साथ ही थे, लेकिन रात सिद्धार्थ ने मां को सोने के लिए उनके कमरे में भेज दिया था।
-
इसके बाद सिद्धार्थ, शहनाज गिल की गोद में ही सिर रखकर सो गए। शहनाज ने पुलिस को दिए बयान बताया था कि सुबह 5:30 बजे जब उनकी आंख खुली तो उन्होंने सिद्धार्थ को एक ही पोजिशन में सोया देखा। वह उन्हें जैसे ही हाथ लगाईं उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था। शहनाज ने फिर उनकी मां और बहन को बुलाया और जब तक उनको कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया उनकी मौत हो चुकी थी।
-
शहनाज गिल ने बताया कि रात में वॉशरूम जाना था, लेकिन सिद्धार्थ की परेशानी को देखते हुए वह बिस्तर से नहीं हिलीं कि कहीं सिद्धार्थ की नींद खराब न हो जाए, लेकिन शहनाज को ये नहीं पता था कि उनका प्यार उनकी ही गोद में दम तोड़ चुका था। Photos: Social Media