-

Shweta Tiwari, Deepshika Nagpal, Chahat Khanna, Nilima Azim: टीवी जगत की कुछ ऐक्ट्रेसेस की पहली शादी नाकाम रही थी। पहली शादी में मिले कड़वे अनुभवों के बाद भी इन एक्ट्रेसेस ने दूसरी शादी बहुत ही अरमानों से की थी, लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी कड़वाहट और तनाव के साथ खत्म हो गई। इसमें से केवल एक एक्ट्रेस ने तीसरी शादी का भी जोखिम उठाया था, लेकिन दुख की बात थी कि उनकी तीसरी शादी भी नाकाम ही रही। तो चलिए आज आपको उन एक्ट्र्र्रेसेस के बारे में बताएं, जिन्होंने अरमानों के साथ दूसरी शादी की थी, लेकिन उनकी दूसरी शादी ने भी उनके ख्वाबों को तोड़ दिया।
-
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना की शादी भरत नरसिंघानी से हुई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चली। एक्ट्रेस ने भरत पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने फरहान मिर्जा से शादी की। चाहत खन्ना ने अपने दूसरे पति फरहान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/5-bollywood-couples-who-get-love-again-after-married-and-becoming-parents/1014073/ "> इन बॉलीवुड स्टार्स को शादीशुदा होते हुए फिर हुआ प्यार, पहली पत्नी से रिश्ता तोड़ की दूसरी शादी </a> )
-
दीपशिखा की पहली शादी 1997 में हुई थी और दस साल बाद टूटी थी। दीपशिखा के पहले पति जीत से उन्हें दो बच्चे भी थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/firoz-khan-married-a-divorcee-then-divorced-his-wife-for-girlfriend-and-engaged-in-live-in/1767181/ ">शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने </a> )
-
कसौटी जिंदगी की की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी टीवी जगत का सबसे पॉपुलर नाम है। श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से शादी की थी। दोनों की एक बेटी पलक भी है। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों अलग हो गए थे। श्वेता तिवारी ने इसके बाद अभिनव कोहली से शादी की है। दोनों का एक बेटा रेयांश हैं। श्वेता ने अभिनव पर आोप लगाया था कि वह उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/ "> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं, ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी </a> )
-
नीलिमा अजीम बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां है। नीलिमा की पहली शादी 1975 में पंकज कपूर से हुई थी, लेकिन शाहीद के जन्म के कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं चल सकी। इसके बाद नीलिमा ने साल 2004 में तीसरी शादी की रजा अली खान से की, लेकिन ये शादी भी नहीं चल सकी। (All Photos: Social Media)