-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है। इस जोड़ी की निजी जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। उधर, एक्टर अभिनव कोहली ने इस विवाद में एक बात बोल कर हलचल मचा दी है। अभिनव कोहली ने खुलासा किया है कि वह कभी अपनी जान देने की तैयारी कर बैठे थे और इसके पीछे की वजह भी बताई है। उधर, कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी का दर्द बयान किया था। इन सब से इतर अब अभिनव कोहली ने एक इंटरव्यू में अपनी सुसाइड की मंशा के बारे में बोल कर इस मामले को गरमा दिया है।
-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों ही शादियां का अंत बहुत बुरा रहा है। श्वेता ने साल 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। इस कपल की एक बेटी पलक भी है, जो अब 20 साल की हो चुकी है।
-
साल 2011 में श्वेता तिवारी का राजा से तलाक हो गया था। श्वेता ने राजा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से साल 2013 में शादी की थी। इस शादी से श्वेता को एक बेटा रेयांश है।
-
शादी के कुछ साल बाद ही श्वेता और अभिनव में विवाद हो गया और श्वेता यह कहते हुए इस रिश्ते से अलग हो गईं थी कि अभिनव ने उनकी बेटी पलक से अपशब्द बोले थे।
-
श्वेता अपने बच्चों पलक और रेयांश के साथ रह रही हैं और अकेले ही उनकी परवरिश कर रही हैं, वहीं अभिनव अलग रह रहे हैं। दोनों के बीच अभी भी विवाद चल रहा है।
-
इन सब से अलग हाल ही में अभिनव कोहली ने ‘स्पॉटबॉय’को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था, तो उस वक्त वो इतने आहत थे कि सुसाइड करना चाहते थे।इन सब से अलग हाल ही में अभिनव कोहली ने ‘स्पॉटबॉय’को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ था, तो उस वक्त वो इतने आहत थे कि सुसाइड करना चाहते थे।
-
अभिनव कोहली ने कहा, ‘एक दिन पलक ने अपनी मां श्वेता से कहा कि वो मुझे लात मारकर घर से बाहर निकाल दें और ये बात जब मैंने सुनी, तो मैं आहत हुआ।
-
अभिनव ने बताया था कि श्वेता उनके बेटे रेयांश के सामने उन्हें गाली दे रही थीं और मेरे दिमाग से पलक की लात मारने वाली बात निकली नहीं थी। झगड़ा बढ़ा और हमारे बीच फाइटिंग हो गई और श्वेता ने मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया था, जिसकी वजह से मैं दो दिनों तक लॉक-अप में रहा।’
-
अभिनव ने इंटरव्यू में बताया कि ‘गिरफ्तार होने क बाद मैं बहुत बुरे दौर से गुजरा था। मैं इनता बदनाम हो गया था कि जहां भी जाता लोग यही कहते थे कि देखो ये वही है, जिसने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है।
-
अभिनव ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो, वो मोमेंट उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्हें महसूस होता था कि वह 22वीं मंजिल से कूद जाएं। उन्होंने बहुत शर्मनाक और अपमान महसूस किया है, क्योंकि उस समय मेरे पॉइंट की कोई अहमियत नहीं थी।’
-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब भी जारी है। इस जोड़ी की निजी जिंदगी में भूचाल आया हुआ है। उधर, एक्टर अभिनव कोहली ने इस विवाद में एक बात बोल कर हलचल मचा दी है। अभिनव कोहली ने खुलासा किया है कि वह कभी अपनी जान देने की तैयारी कर बैठे थे और इसके पीछे की वजह भी बताई है। उधर, कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी का दर्द बयान किया था। इन सब से इतर अब अभिनव कोहली ने एक इंटरव्यू में अपनी सुसाइड की मंशा के बारे में बोल कर इस मामले को गरमा दिया है।
-
बता दें कि श्वेता और अभिनव अलग-अलग तो रह रहे हैं, लेकिन इनका अभी तलाक नहीं हुआ है।(Al Photos: Social Media)
