-
टीवी ही नहीं, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस और एक सिंगर शादी के बाद भी पति से दूर रहती हैं। अपने करियर के लिए ये इन फीमेल सेलेब्स ने लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को फॉलो किया और मजबूती से अपने रिश्ते में कायम हैं। तो चलिए जानें कि कौन-कौन सी सेलेब्स ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं।
-
एक्ट्रेसे नेहा मर्दा ने पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की है और शादी के बाद से वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। नेहा समय निकाल कर पटना अपने ससुराल भी जाती हैं और पति से साथ क्वालिटी टाइम भी बीताती हैं। हालांकि वह बताती है कि इस रिलेशन को मेंटने करना बहुत चैलेंजिंग है।
-
एक्ट्रेस संगीता घोष भी शादीशुदा हैं और 7 साल पहले संगीता ने जयपुर के रहने वाले पोलो प्लेयर शैलेंद्र सिंह राजपूत से की थी। ये कपल भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है। संगीता अपने शोज में बिजी होने के कारण मुंबई में रहना पड़ता है जबकि प्रोफेशनल प्लेयर होने के चलते शैलेंद्र को जयपुर में रहना होता है।
-
श्रद्धा आर्या ने दिल्ली बेस्ड नेवल ऑफिसर राहुल नागल संग पिछले साल 16 नवंबर को शादी रचाई है। ये कपल भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की शादी को 7 साल हो गए। राधिका ने साल 2012 में लंदन के रहने वाले म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप तरीके से शादी की थी। एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया था कि उनके और बेनेडिक्ट के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और दूर रहकर भी इनका प्यार बना हुआ है।
-
8 मई, 2018 को सोनम कपूर ने लंदन में रहने वाले बिजनेसमैन आनंद आहूजा से की थी। आनंद दिल्ली के हैं, लेकिन बिजनेस के सिलसिले में वो अक्सर लंदन जाते रहते हैं। वहीं, सोनम भी अपने काम से मुंबई में रहती हैं। दोनों अलग-अलग शहरों में रहने के बाद भी इनके प्यार में कई कमी नहीं है। ये हर दूसरे वीक में एक-दूसरे से जरूर मिलते हैं और इस तरह से अपने रिश्ते को मैनेज करते हैं।
-
बॉलीवुड की बेहतरीन प्लेबैक सिंगर अल्का याग्निक की शादी को पूरे 28 साल हो गए हैं। अलका ने साल 1989 में शिलांग निवासी एक बिजनेसमैन नीरज कपूर के साथ शादी की थी और काम में व्यस्त रहने की वजह से ये दोनों अलग-अलग ही रहे है। लेकिन दोनों के रिश्तें में प्यार कभी कम नहीं हुआ है। Photos:Social Media