-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (hema malini) अपनी खूबसूरती के बल पर ही इंडस्ट्री में जगह नहीं बनाईं, बल्कि उनकी एक्टिंग और कड़ी मेहनत ने उन्हें वह मुकाम दिया था। हेमा ने अपने काम से कभी समझौता नहीं किया। यही कारण था कि हेमा कई बार शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद भी काम करती रहती थीं। एक ऐसा ही किस्सा हेमा ने बताया था जब फिल्म शोले (Sholay) की शूटिंग के दौरान उनके पैर पर गर्म चट्टानों के कारण फफोले पड़ गए थे, लेकिन उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी।
-
हेमा के पिता इसके बाद भी शादी के लिए राजी नहीं थे और वे जितेंद्र से हेमा की शादी कराने की तैयारी कर लिए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-dharmendra-love-story-heman-had-reached-nashik-from-bangalore-after-driving-24-hours-to-meet-dreamgirl/1755932/ "> हेमा मालिनी से मिलने 24 घंटे गाड़ी चलाकर बैंगलोर से नासिक पहुंचे थे धर्मेंद्र, फिर कहा था कुछ ऐसा कि ड्रीमगर्ल की भर आई आंखें </a> )
-
हेमा ने फिल्म शोले से जुड़ा एक किस्सा बताया था कि जब वह बसंती का रोल कर रही थीं तो उन्हें गब्बर के सामने नाचना था। हेमा ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें नाचना बहुत मुश्किल हो गया था।
-
फिल्म की शूटिंग गब्बर के अड्डे पर हो रही थी और चट्टानी इलाका था। गर्मी भी बहुत थी। ऐसे में चट्टाने बेहद गर्म हो गई थीं। हेमा ने बताया कि गर्म चट्टानों पर पैर रखना भी मुश्किल था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-ran-away-from-the-studio-after-hearing-the-offer-of-raj-kapoor-film-then-zeenat-aman-got-a-chance/1748590/ "> राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका</a> )
-
ऐसे में उनकी मां ने उन्हें सलाह दी की वह मोजा पहन लें, ताकि चट्टानों की गर्माहट कम लगे।
हेमा ने बताया कि वह मोजा पहन कर जैसे ही शूट करने पहुंची, डायरेक्टर रमेश सिप्पी की नजर उनके पैरों पर पड़ गई और वे नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत मौजे उतरवा दिए।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-wife-hema-malini-did-the-shooting-of-the-film-satte-pe-satta-during-pregnancy-baby-bump-was-hidden/1749411/"> प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने की थी इस सुपरहिट फिल्म की शूटिंग, ऐसे छुपाया गया था था बेबी बंप</a> ) -
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र से वह बहुत प्रभावित थीं। वह चाहती थीं कि उनकी शादी धर्मेंद्र जैसे ही लड़के हो , लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि वह धर्मेंद्र से ही शादी कर लेंगी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/neha-kakkar-karan-mehta-shweta-tiwari-and-these-celebrities-were-shaken-by-the-pain-of-breakup/1753419/ ">इन सेलेब्रिटीज का ब्रेकअप था बेहद दर्दनाक, मारपीट और ताने ने तबाह कर दी थी खुशहाल जिंदगी </a> )
-
जब हेमा की सारी कोशिश नाकाम हुईं तो वह तपती धूप में नंगे पांव ही डांस करने लगीं, लेकिन पत्थरों की गर्मी से उनके पैर के तवले पर फफोले निकल आए थे। हेमा ने बताया था कि इस गाने की शूटिंग करीब 15-20 दिन में पूरी हुई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-half-sister-esha-deol-was-in-depression-after-delivery-dharmendra-hema-malini-were-shocked/1750730/"> प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका </a> )
-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के अफेयर एक समय सुखिर्यों में था और ये सुर्खियां हेमा के माता-पिता के लिए सिर दर्द बन गई थी। हेमा जब भी शूटिंग करती थीं तब उनकी मां जया चक्रवर्ती उनके साथ होती थीं। लेकिन जब अफेयर की खबरें ज्यादा ही बढ़ने लगी तो हेमा के पिता ब्राह्ममुहूर्त्त में श्री चक्रवर्त्ती ने ड्रीमगर्ल के साथ शूटिंग पर रहने की ठान ली। हेमा के माता-पिता दोनों ही हेमा और धर्मेंद्र की करीबी पसंद नहीं करते थे। हेमा के माता-पिता जीतेंद्र की शादी उनसे कराना चाहते थे, लेकिन हेमा धर्मेंद्र के लिए दीवानी थीं। तो क्या हेमा के पिता जिंदा होते तो हेमा धर्मेंद्र से निकाह नहीं कर पाती? आइए जानें।