-
हिना खान (Hina Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) दोनों ही छोटे पर्दे का चर्चित नाम हैं। दोनों में एक बात कॉमन ये है कि दोनों को ही टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से पहचान मिली। हिना ने शो में जहां अक्षरा (Akshara) का किरदार निभाया था तो वहीं शिवांगी मोहसिन खान (Mohsin Khan) के अपोजिट नायरा (Naira) के रोल में नजर आई थीं। आइए देखते हैं डेनिम आउटफिट में कौन लगता है बेहतर:
-
हिना खान ने लगभग 7 सालों तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया।
-
2016 में बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले हिना ने शो को अलविदा कह दिया था।
-
हिना खान को अक्षरा के किरदार से खूब शोहरत मिली थी।
-
हिना खान ने टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों और ओटीटी पर भी एंट्री मार ली है।
-
बात शिवांगी जोशी की करें तो शिवांगी शो में नायरा का किरदार निभाती थीं।
-
पांच सालों तक नायरा का रोल प्ले करने के बाद शिवांगी ने साल 2021 में शो को अलविदा कह दिया था।
-
शिवांगी जोशी इन दिनों बालिका वधू 2 में आनंदी का रोल प्ले कर रही हैं।
-
सभी तस्वीरें हिना खान और शिवांगी जोशी के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई है।