-
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron ke Khiladi 12) की इस वक्त शूटिंग चल रही है और कई कंटेस्टेंट्स स्टंट करते हुए घायल भी हो रहे हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो से पहचान पाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी इन्हीं में से एक है। शिवांगी को भी स्टंट करते हुए कई जगह इंजरी हुई है। हालांकि सभी कंटेस्टेंट्स चोट लगने के बाद भी अपने स्टंट पूरे कर रहे हैं।
-
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने वैसे तो खतरों के खिलाड़ी 12 में काफी सारे दोस्त बना लिए हैं लेकिन एक शख्स है जिसे वह काफी ज्यादा मिस कर रही हैं।
-
शिवांगी का कहना है कि वह अपनी मां को काफी मिस कर रही हैं और मां के बिना रहना शिवांगी के लिए मुश्किल है।
-
शिवांगी कहती हैं कि वैसे तो वह बड़ी हो गई हैं लेकिन साउथ अफ्रीका में चाहे तबियत खराब हो, चाहे चोट लगे, यहां देखभाल करने वाला कोई नहीं है। (यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 में हर स्टंट पूरा करने के बाद इस शख्स को फोन करती हैं शिवांगी जोशी, देती हैं हर एक जानकारी)
-
यहां सभी तरह के काम खुद ही करने पड़ते हैं जबकि अपने घर में मां के होते हुए किसी तरह की चिंता की बात नहीं होती है।
-
हालांकि भले ही शिवांगी मां से दूर हैं लेकिन वह रोजाना शूटिंग खत्म होने के बाद सबसे पहले अपनी मां को फोन करती हैं। (यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर निकले मोहसिन खान, तस्वीरों में देखिए शिवांगी जोशी के दोस्त का अंदाज)
-
शिवांगी का कहना है कि उनकी मां उन्हें खूब सपोर्ट करती हैं और जब वह रोजाना उनसे फोन पर बात करती हैं तो अगले दिन स्टंट भी अच्छे से परफॉर्म करती हैं। (All Photos: Shivangi Joshi Instagram)