-
सलमान खान और धर्मेंद्र खुद को हमेशा एक दूसरे की ट्रू कॉपी बताते रहे हैं। धर्मेंद्र ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि उनकी कभी बायोग्राफी बने तो वह सलमान को अपने किरदार में देखना चाहेंगे। बात फिल्मों की करें तो सलमान के शर्टलेस होने की बात हमेशा होती है, लेकिन असल जिंदगी में सलमान ने धर्मेंद्र की ही कॉपी की है। बॉलीवुड में शर्टलेस का ट्रेंड लाने वाले धर्मेंद्र रहे हैं। कैसे? तो उनकी ये तस्वीरें आपके सवालों का जवाब हैं।
-
धर्मेंद्र अपनी फिल्म फूल और कांटें में सबसे पहली बार शर्टलेस हुए थे।
-
धर्मेंद्र ने जितेंद्र के साथ भी एक फिल्म में शर्टलेस सीन शूट किया था।
-
फिल्म धरम-वीर में धर्मेंद्र ने शर्टलेस होकर जब अपनी बॉडी फ्लॉट की थी तो उनकी खूब चर्चा हुई थी।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कभी जिम नहीं गए और न ही उन्होंने बॉडी बनाने के लिए कोई कसरत की थी।
-
बता दें कि सलमान खान की बॉडी के दीवाने उनके फैंस रहे हैं और सलमान ने अपनी बॉडी को बनाने के लिए बेहद मेहनत भी की है।
-
खास बात ये है कि रेस-3 में बॉबी ने जब कमबैक किया तो वह सलमान खान के साथ शर्टलेस हो गए थे।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि उन्होंने कभी अपनी बॉडी शो ऑफ करने के लिए शर्ट नहीं खोली थी, बल्कि वह सीन की डिमांड होती थी।
-
खास बात यह थी कि बिना कसरत भी धर्मेंद्र ने अपनी बॉडी को काफी टोनअप रखा था।
-
Photos: Social Media