-

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जब राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी तब उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा (Kavita Kundra) ने उनपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए थे। शिल्पा पर कविता का घर तोड़ने का आरोप लगा था, लेकिन अब इस आरोप की सच्चाई खुद उनके पति राज सामने ले आए हैं। राज कुंद्रा ने खुलासा किया है कि कविता द्वारा शिल्पा पर लगाए गए सभी आरोप न केवल गलत थे, बल्कि कविता ने पैसे लेकर इन झूठे आरोपों को मढ़ा था। तो चलिए जानें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपनी एक्स वाइफ के बारे में क्या कुछ कहा है और कैसे अपनी दूसरी पत्नी शिल्पा को आरोपों से मुक्त किया है।
-
पिंकविला से बात करते हुए राज कुंद्रा ने बताया था कि जब वो लंदन में रहते थे तब उनके साथ उनकी एक्स वाइफ, उनकी पैरेंट्स और बहन के साथ उनके पति भी रहते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kangana-ranaut-to-rajesh-khanna-son-in-law-akshay-kumar-ex-shilpa-shetty-these-actresses-did-enlargement-surgery/1733327/ "> कंगना रनौत से शिल्पा शेट्टी तक, आकर्षक दिखने के लिए एनलार्जमेंट सर्जरी करवा चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेसेज </a> )
-
कविता उनके एक्स ब्रदर इन लॉ के बहुत करीब आ गई थीं और उनका उनसे अफेयर चलने लगा था। यही नहीं जब वह बिजनेस ट्रिप पर होते थे तो इनकी नजदिकियां ज्यादा ही हो जाती थीं।
-
राज ने बताया था कि उनका परिवार ही नहीं, यहां तक कि उनका ड्राइवर भी जानता था कि उनके बीच कुछ चल रहा है, लेकिन वह कभी यकीन नहीं करते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nusrat-fateh-ali-khan-wept-for-one-and-a-half-hours-while-singing-the-songs-of-this-film-of-shilpa-shetty-akshay-kumar-and-sunil-shetty/1688797/ "> शिल्पा शेट्टी – अक्षय कुमार पर फिल्माए इस गाने के लिए डेढ़ घंटे तक रोते रहे थे नुसरत फतेह अली खान </a> )
-
राज बताते हैं कि बढ़ती नजदिकियों को देखते हुए उनकी बहन और उसके पति वापस इंडिया चले गए, लेकिन कविता फिर भी ब्रदर इन लॉ के टच में रही। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-ex-shilpa-shetty-after-married-to-raj-kundra-shilpa-shetty-faced-pain-of-miscarriage-many-times/1593519/ "> पहली संतान के बाद जब भी प्रेग्नेंट हुईं हर बार हुआ मिसकैरेज, बुरी तरह टूट गई थीं शिल्पा शेट्टी </a> )
-
एक सीक्रेट सेलफोन भी मिला था, जो कविता ने बाथरूम में छिपाकर रखा था। उसमें ही वो सारे मैसेज दिखे, जो कविता ने उसे भेजे थे। राज ने बताया कि यह सब देखकर वह टूट गए थे और रोते रहते थे।
-
राज ने बताया कि उनकी बहन ने पति के साथ रहने का फैसला किया और अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। वहीं, उन्होंने पत्नी से अलग होने का फैसला कर लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-ex-shilpa-shetty-inside-tour-of-raj-kundras-luxurious-new-mumbai-restaurant-will-leave-you-mesmerized/1588983/ "> शिल्पा शेट्टी ने खोला 8 हजार Sq. ft. में फैला नया रेस्त्रां, देखें अंदर से है कितना भव्य </a> )
राज ने बताया कविता को शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए हजारों पाउंड मिले थे। शिल्पा से मिलने से पहले ही उनका कविता से तलाक हो चुका था। राज का कविता से 2006 में तलाक हो गया था और साल 2009 में राज ने शिल्पा से शादी की थी। (All Photos: Social Media)