-
शशि कपूर को न केवल इस बात से झटका लगा था कि उनकी फिल्म पर विवाद हो गया, बल्कि उन्हें कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़े थे। ये फिल्म थी कोन रुक्स की फिल्म- सिद्धार्थ।
-
असल में इस फिल्म में इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन थे। खास कर सिमि ग्रेवाल का न्यूड सीन
-
बता दें ये फिल्म अंग्रेजी में भी बनी थी और वह रिलीज हो गई थी लेकिन जब साल 2006 हिंदी में इसे देश में रिलीज की बारी आने वाली थी, उससे पहले ही कुछ ऐसा हो गया कि विवाद कोर्ट जा पहुंचा।
-
इस फिल्म के एक सीन में सिमी न्यूड हुई थी और शशि उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए थे।
-
हुआ यह था कि उस समय पर ये सीन दो अंग्रेजी अखबारों के कवर पेज पर आ गए थे और इसे देखते ही देश में बवाल हो गया था।
-
ये मामला उस वक्त इतना बड़ गया था की बात अदालत तक पहुंच गई थी। साथ ही इस फिल्म को भारत में रिलीज करने से रोक दिया गया था।
-
हालांकि बता दें कि साल 1970 में सिमी ने मेरा नाम जोकर में भी न्यूड सीन दिया था। Photos: Social Media
