-
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर काफी लंबे अर्से बाद रैम्प पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं। इस मौके पर उनका साथ दिया उनकी अभिनेत्री बेटी सोहा अली खान ने। मौका था लोटस फैशन वीक 2 का। इस रैम्प वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। लोग मां बेटी की इस जोड़ी को रैम्प पर एक साथ देख काफी एक्साइटेड हैं और कमेंट में दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोहा अली खान ने भी अपनी मां के साथ रैम्प वॉक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। देखें तस्वीरें(All Photos: Soha Ali Khan Instagram):
-
रैम्प वॉक की तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा अली खान ने लिखा- मां के साथ इतने सालों बाद रैम्प वॉक करना बहुत शानदार था, यह रैम्प वॉक असम की संजुकता दत्ता के खूबसरूत हैंडीक्राफ्ट के सपोर्ट में था। उनका कलेक्शन AAKAASH पर्यावरण और हैंडलूम इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट है और यह एक सुंदर कलेक्शन है। थैंक यू।
-
लोटस फैशन वीक 2 के इस इवेंट में मां-बेटी की यह जोड़ी शो स्टॉपर रही। संजुक्ता दत्ता के कपड़ों में दोनों बेहद खूबसरूत लग रही थीं।
-
रैम्प पर सोहा अली खान रॉयल ब्लू लहंगे में नजर आईं। कपड़ों से मैचिंग नेकपीस सोहा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
-
सोहा ने एक इंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि पुराने डिजाइन को मॉडर्न डिजाइन और थीम के साथ री-डिफाइन करना हमेशा शानदार रहा है।
-
शर्मिला टैगोर शेडेड ब्लू मेखेला चादोर में रैम्प वॉक करती दिखीं। शर्मिला का कहना है कि उन्हें हैंडलूम शुरू से ही पसंद हैं और वो अक्सर इन्हें पहनती भी हैं।
-
दोनों के रैम्प वॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
