-
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की दो मच अवेटेड फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) और दूसरी शमशेरा (Shamshera)। शमशेरा का टीजर (Shamshera Teaser) रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर 24 जून को रिलीज (Shamshera Trailer) होगा। शमशेरा के टीजर में रणबीर कपूर का दमदार रोल देखने को मिल रहा है। इसमें वह डाकू (Ranbir Kapoor as Daaku) का किरदार निभा रहे हैं लेकिन यह एक ऐसा डाकू है जो गरीबों की मदद करता है। फिल्म शमशेरा की टैगलाइन है ‘कर्म से डकैत, धर्म से आजाद।’ ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड एक्टर डाकू बना हो। रणबीर से पहले भी कई एक्टर पर्दे पर डाकू बन चुके हैं लेकिन इनमें से किसी की फिल्म हिट रही तो कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। आइये नजर डालते हैं डाकू बने एक्टर्स और उनकी फिल्मों के हाल पर –
-
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म सोनचिड़िया में डाकू का रोल प्ले किया था लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी।
-
दिवंगत एक्टर इरफान खान ने फिल्म पान सिंह तोमर में डाकू का किरदार निभाया था। इरफान के किरदार और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और यह हिट रही थी।
-
मनोज बाजपेयी भी फिल्म सोनचिड़िया में डाकू बने थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। (यह भी पढ़ें: Shamshera में रणबीर कपूर से पहले इन एक्टर्स ने भी फिल्मों में रखे लंबे बाल, कोई हुआ हिट तो कोई फ्लॉप)
-
फिल्म पत्थर और पायल में धर्मेंद्र भी डाकू बने थे। यह फिल्म सेमी हिट रही थी।
-
दिवंगत एक्टर सुनील दत्त कई फिल्मों में डाकू का किरदार निभा चुके हैं। इन्हीं में से एक थी मुझे जीने दो। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। (यह भी पढ़ें: रामचरण संग सलमान तो नयनतारा के साथ शाहरुख खान, इन साउथ एक्टर्स संग नजर आएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार्स)
-
फिल्म डकैत में सनी देओल भी डाकू बन चुके हैं। उनकी यह फिल्म सेमी हिट रही थी। फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ दबंग लोग सनी के परिवार को मार देते हैं और सनी को कुछ डाकू वहां से बचा ले जाते हैं जिसके बाद सनी भी उनकी टीम में शामिल हो जाते हैं।