-
साल 1969 में आई आराधना राजेश खन्ना की झोली में अचानक से जा गिरी थी। इतना ही नहीं, इस फिल्म की स्टोरी में भी लास्ट मोमेंट्स में कुछ चेंज किए गए थे और ये चेंज फिल्म ही नहीं काका को भी सुपरहिट बना दिया था।
-
राजेश खन्ना के करीबी दोस्त रहे भूपेश रासीन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना की फिल्म आराधना से जुड़ी कई बातें बताई थीं।
-
भूपेश ने बताया था कि आराधना के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद शम्मी कपूर थे। क्योंकि शम्मी और शर्मिला टैगोर की जोड़ी उन दिनों काफी हिट हुआ करती थी।
-
हालांकि, शम्मी ने ये फिल्म करने से मना कर दी थी, क्योंकि तब इस फिल्म की कहानी कुछ अलग थी।
-
बाद में ये फिल्म राजेश खन्ना को मिली और इस फिल्म की कहानी में बहुत बड़ा चेंज किया गया था।
-
भूपेश ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में पहले शमिला का डबल रोल था, लेकिन बाद में चेंज कर हीरो का डबल रोल कर दिया गया था।
-
फिल्म आराधना की कहानी का ये ट्विस्ट और राजेश खन्ना की एक्टिंग ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था और फिल्म और काका दोनों ही हिट रहे थे। Photos: Social Media
