-
बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े के दौरान एक नहीं कई बार कंटेस्टेंट को उनकी एज पर कमेंट सुनने को मिले हैं। बिग बॉस के कई सीजन में किसी न किसी स्टार को एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। लिस लिस्ट में शमिता और जय भानुशाली के नाम नए हैं, लेकिन इससे पहले किसे इंब्रेरेस किया गया है।
-
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा शर्मा ने एक नहीं कई बार सिद्धार्थ को ‘बुड्ढा’ कहा था। इसके अलावा माहिरा ने यह भी कहा था कि सिद्धार्थ उनकी मां से केवल 4 साल बड़े थे।
-
बिग बॉस 14 में एजाज खान को भी एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। राहुल वैद्य ने एक टास्क के दौरान एजाज को कह दिया था कि, ‘भागो मत, उमर के लिए अच्छा नहीं है।’
-
बिग बॉस 15 में सिम्बा नागपाल ने जय भानुशाली पर कमेंट किया था कि उनका वाइब्स लोगों के साथ मेल नहीं खाती क्योंकि एक पीढ़ी का अंतर है।
-
कश्मीरा शाह जब बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर बनकर घर में आईं तो निक्की तंबोली ने उनकी उम्र पर जोक किया था।
-
बिग बॉस 14 में अली गोनी और राखी सावंत की बहस हुई थी। बहस के दौरान राखी ने अली और जैस्मिन भसीन पर ऐसा कमेंट किया कि गुस्से में अली ने राखी को ‘गधी’, ‘पागल औरत’ कहने के साथ ही कहा था कि ‘तू कर कर गधी तू ये कर, 50 साल की बेटा तू यही कर।
-
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को ‘आंटी’ कह दिया। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी पर अक्षरा सिंह ने भी कहा था कि, ‘शमिता तो मेरे मम्मी की उमर की है।’
-
बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला को पारस छाबड़ा ने एज शेम किया था। जबकि पारस शेफाली के हसबैंड के अच्छे दोस्तों में शुमार रहे थे। Photos: Social Media