-
बॉलीवुड का हर सितारा चाहता है कि हॉलीवुड फिल्मों में उसे काम का मौका मिले, लेकिन कुछ स्टार ने हॉलीवड फिल्मों के ऑफर मिलने के बाद भी उसे ठुकरा दिया। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गोविंदा (Govinda) ही नहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), रॉनित रॉय (Ronit Roy) और दीपिका पादुकोण (Deepka Padukone) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। हॉलीवुड फिल्मों को ठुकराने की इन सितारों के पास क्या वजह थी आइए आपको बताएं।
-
विश्व सुंदरी रह चुकी एश्वर्या राय ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन जब उन्हें वॉल्फगेन पीटरसन की निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘ट्राय’ में रोल ऑफर किया गया तो वह इस फिल्म को करने से इंकार कर दीं। बताया जाता है कि इस फिल्म में काफी बोल्ड सीन थे और एश्वर्या इन सीन को करना नहीं चाहती थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sara-tendulkar-suhana-khan-nyasa-devgan-and-these-celebs-daughters-are-jane-next-role-models-they-are-on-top-in-stylish-look/1721714/"> इन सेलेब्स की खूबसूरत बेटियां जेन-नेक्स्ट की बन रहीं रोल मॉडल, स्टाइलिश लुक में टॉप पर है ये स्टार किड</a> )
-
टीवी स्टार रॉनित रॉय को भी ऑस्कर नॉमिनेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ में रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्हें एक मजबूरी के चलते ये फिल्म ठुकारानी पड़ी थी। असल में उस वक्त रॉनित रॉय ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’में काम कर रहे थे और क्लॉज के मुताबिक फिल्म पूरी होने तक वह कोई दूसरी फिल्म नहीं कर सकते थे।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रमोशन में जी जान से लगी थीं, इसी बीच उनके प्रेग्नेंसी की खबरें भी उड़ने लगी थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-deepika-padukone-was-called-rice-dal-by-ranbir-kapoor/1693620/">दीपिका पादुकोण मेरे लिए दाल चावल हैं- जब रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस के लिए कही थी ऐसी बात</a> )
-
शाहरुख खान ने भी हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में गेम शो होस्ट प्रेम कुमार का रोल ठुकरा दिया था। बाद में ये रोल अनिल कपूर के हिस्से आ गया था। फिल्म न करने की वजह शाहरुख ने कभी नहीं बताई।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-bollywood-stars-are-around-the-age-of-step-mother-some-are-2-and-5-years-younger/1721256/"> सनी देओल और हेमा मालिनी ही नहीं ये स्टार्स भी अपनी सौतेली मां से हैं महज कुछ साल छोटे, ये एक्ट्रेस स्टेपमॉम से हैं 5 साल बड़ी</a> )
-
गोविंदा को जेम्स कैमरन की फिल्म ‘अवतार’ में रोल ऑफर हुआ था लेकिन गोविंदा साल 2009 में ये फिल्म नहीं कर सके। इसके पीछे गोविंदा ने बताया था कि उनके पास कुछ जरूरी काम थे और वे फिल्म को समय नहीं दे सकते थे। (All Photos: social Media)