-
Children of a Muslim star who married a Hindu follow this religion: बॉलीवुड में बहुत से स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने धर्म से अलग जाकर कर शादी की है। बॉलीवुड के बहुत से मुस्लिम एक्टरों ने हिंदू से शादी की है। इसमें एक स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने धर्म बदल कर हिंदू से शादी की थी। इन सभी एक्टर्स के अब बच्चे भी हैं और खास बात ये है कि अधिकतर ही इन बच्चों या एक्टरों से यह पूछा जाता है कि उनके बच्चे किस धर्म का पालन करते हैं। ऐसे में इन स्टार किड्स ने अपने धर्म को लेकर जब जवाब दिया तो सबकी बोलती बंद हो गई थी। तो चलिए जानें कि शाहरुख खान से लेकर इरफान खान और नसीरुद्दीन से लेकर महेश भट्टी के बच्चों ने अपने धर्म को लेकर क्या कहा था।
-
शाहरुख खान ने हिंदू से शादी की है। गौरी और शहरुख के तीन बच्चे हैं। हिंदूस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बच्चों के धर्म को लेकर शाहरुख ने भी और सुहाना ने भी बताया था कि उनका धर्म हिन्दुस्तानी है। ( हिंदू से राजेश खन्ना की इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने की है शादी, पति के विवाहेतर संबंध पर कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
इरफान खान ने भी हिंदू दोस्त से शादी की थी। इरफान और सुतपा सिकदर के दो बच्चे हैं। बाबिल खान और अयान खान। बाबिल ने अपने धर्म को लेकर साफ किया था कि वह हर धर्म को मानते हैं। किसी एक धर्म से वह नहीं जुड़े। वह गीता, कुरान, बाइबिल और गुरु ग्रंथ सब पढ़ते हैं और उसे अपने जीवन में उतारते हैं।
-
नसीरुद्दीन शाह ने न्यूज 18 उर्दू को दिए इंटरव्यू में यह साफ किया था कि उनके बच्चे किसी भी धर्म से नहीं बंधे। वह इंसानियत को अपना धर्म मानते हैं। वहीं उनके बेटे विवान शाह ने भी साफ किया था कि वह अपने माता-पिता के दिए संस्कारों को ही अपना धर्म मानते हैं। ( हिंदू से शादी करने वाले स्मिता पाटिल के इस मुस्लिम एक्टर को है ये डर, ‘बच्चे भीड़ में घिरे तो क्या मजहब बताएंगे?’ )
-
बता दें, कि नसीरुद्दीन ने रत्ना पाठक से शादी की और उनके दो बेटे है विवान और इमाद। वहीं नसीर की पहली पत्नी से एक बेटी है हिबा शाह।
-
महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी किरण भट्ट को बिना तालक दिए सोनी राजदान से शादी की थी। इसके लिए महेश ने इस्लाम धर्म कबूल किया था। महेश की पहली पत्नी से पूजा भट्ट और सिद्धार्थ भट्ट हैं। वहीं सोनी के साथ उनकी दो बेटियां, आलिया भट्ट और शाहिन भट्ट हैं। ( हिंदू एक्ट्रेस ने पति पर धर्म छुपाकर शादी करने का लगाया था आरोप, पीएमओ से लगाई थी मदद की गुहार )
-
आलिया भट्ट खुद को नास्तिक बताती हैं और किसी एक धर्म का पालन नहीं करती हैं। वह हर धर्म में विश्वास करती हैं। बता दें कि महेश भट्ट के पिता हिंदू और मां गुजराती मुस्लमान थीं। हालांकि, महेश के पिता के साथ उनकी शादी लीगल नहीं थी। (All Photos: Social Media)