-
Shahrukh Khan lied and took Gauri to Darjeeling on honeymoon: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जब गौरी खान ने शादी की थी तब वह बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। शादी से पहले शाहरुख ने गौरी को पेरिस में हनीमून पर ले चलने का वादा किया था, लेकिन शादी के बाद वह गौरी को झूठ बोलकर दूसरी जगह ले गए थे। शाहरुख ने बताया कि हनीमून के नाम पर बोला गया ये झूठ उन्हें हमेशा ही दुख देता है।
-
शाहरुख और गौरी की शादी साल 1991 में हुई थी, उस समय शाहरुख हेमा मालिनी की फिल्म ‘दिल आशियाना है’ में काम कर रहे थे।
-
शादी कर शाहरुख गौरी को अपने मेकअप रूम में बैठा कर शूटिंग करने चले गए थे और देर रात जब वह शूट से लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी बैठे-बैठे ही सो गई थीं।
-
शाहरुख ने गौरी को शादी से पहले वादा किया था कि वह अपना हनीमून पेरिस में मनाएंगे, लेकिन जब शादी कर हनीमून की बारी आई तो वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके।
-
मोस्ट स्टाइलिश कपल अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान ने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं थे कि वह गौरी को पेरिस ले जाते। शाहरुख उस समय ‘राजू बन गया जेंटलमेन’ फिल्म कर रहे थे।
-
शाहरुख ने बताया था कि शूटिंग के लिए उन्हें दार्जिलिंग जाना था और गौरी देश-दुनिया से उतनी परिचित नहीं थी, इसलिए वह गौरी को प्लेन से दार्जिंलिंग ले गए और कहा कि यही पेरिस है।
-
शाहरुख ने बताया कि गौरी को बाद में पता चल गया था कि वह पेरिस नहीं बल्कि दार्जिलिंग में हैं, लेकिन वह शाहरुख के साथ खुश थीं और उनसे कोई शिकायत नहीं की थी। (All Photos: Social Media)